नेशनल हाइवे पर हाइटेक होगी ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग, ऑटोमेटिक कटेगा हाइस्पीड वाहनों के चालान

अब नेशनल हाइवे पर पेट्रोलिंग करनेवाली ट्रैफिक पुलिस हाइटेक वाहनों से गश्ती करेगी. हाइवे पर हाइ स्पीड से वाहन चलानेवालों का चालान भी ऑटोमेटिक कटेगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह वाहन एक किलोमीटर की दूरी तक के वाहनों को लोकेट कर चालान काटेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 8:48 PM

गोपालगंज. अब नेशनल हाइवे पर पेट्रोलिंग करनेवाली ट्रैफिक पुलिस हाइटेक वाहनों से गश्ती करेगी. हाइवे पर हाइ स्पीड से वाहन चलानेवालों का चालान भी ऑटोमेटिक कटेगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह वाहन एक किलोमीटर की दूरी तक के वाहनों को लोकेट कर चालान काटेगा. पुलिस मुख्यालय से मिले तीन वाहनों को एसपी स्वर्ण प्रभात ने आंबेडकर चौक के पास ट्रैफिक थाने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसपी ने कहा कि यह वाहन फोरडी स्पीड राडार और कैमरों से लैस हैं, जो ऑटोमेटिक चालान निर्गत कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि हाइवे पेट्रोलिंग के लिए उपलब्ध कराये गये वाहन में खास तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो हाइवे पर स्पीड पर नजर रखेगी. इसमें फोर डी स्पीड राडार के साथ एविडेंस युक्त कैमरे का प्रयोग किया गया है. इस कैमरे की नजर ट्रैफिक रूल को तोड़ने वाली गाड़ियों पर रहेगी, जिसके बाद ऑटोमेटिक चालान निर्गत हो सकेगा. इसके साथ ही साथ उक्त वाहन में गैस कटिंग मशीन, ट्रैफिक कोन एवं फोल्डेड स्ट्रेचर आदि की व्यवस्था की गयी है. एसपी के साथ मुख्यालय डीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी मौजूद रहे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आपात स्थिति के लिए वाहन में गैस कटिंग मशीन, ट्रैफिक कोन, फोल्डेबल स्ट्रेचर आदि उपकरण भी मौजूद हैं. इन वाहनों को डायल-112 से जोड़ा गया है, जो एनएच पर दुर्घटना होने पर फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका निभायेंगे. हाइवे पर होनेवाले हादसे के बाद ये टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. लोगों की जान बचायेगी. वहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में नयी तकनीक से लैस वाहन इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगायेगा. खासकर हाइवे पेट्रोलिंग के वाहन गश्त करती पुलिस की नजर हाइवे पर ट्रैफिक रूल की धज्जी उड़ाती व फर्राटे भरती गाड़ियों पर रहेगी. साथ ही साथ पेट्रोलिंग वाहन में उपलब्ध कराये गये उपस्कर से सड़क हादसे के पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचायी जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version