12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के तर्ज पर यहां काम करेगी ट्रैफिक पुलिस, बॉडी वार्न कैमरे से लैस हुए जवान

अब ट्रैफिक पुलिस राजधानी दिल्ली और हैदराबाद के तर्ज पर हाइटेक टेक्नोलॉजी के साथ काम करेगी. बुधवार को सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा से लैस किया गया.

गोपालगंज. अब ट्रैफिक पुलिस राजधानी दिल्ली और हैदराबाद के तर्ज पर हाइटेक टेक्नोलॉजी के साथ काम करेगी. बुधवार को सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा से लैस किया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्रा ने यातायात पदाधिकारियों के साथ सभी ट्रैफिक जवानों के वर्दी पर बॉडी वार्न कैमरा लगाया. ट्रैफिक पुलिस में सार्जेंट प्रभात कुमार, एसआइ सहेंद्र रजक, होमगार्ड रंजित यादव,सुाुनिल कुमार, मितेश कुमार आदि को बॉडी वार्न कैमरा दिया गया. कैमरा लगते ही चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों का चालान काटना शुरू कर दिया. आंबेडकर चौक, बंजारी मोड़, थावे रोड, डाकघर चौक समेत कई इलाकों में ट्रैफिक पुलिस ने आम से लेकर खास तक का यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान काटा है. ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान से पूरे दिन वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. एसपी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस-पब्लिक के बीच यातायात नियमों को लेकर काटे जा रहे जुर्माने की वजह से अक्सर होने वाली नोक-झोंक पर बॉडी वार्न कैमरे लगाम लगायेंगे. यदि कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है या पुलिस गलत करती है, तो इसकी तुरंत जानकारी मिल जायेगी. खास बात है कि पुलिस पर आये दिन आरोप लगते रहते हैं तथा कई बार लोग कहासुनी करते हैं. अब ऐसे आरोप की जांच की जा सकेगी. बता दें कि बॉडी वार्न कैमरा स्मार्ट सिटी वाले शहरों में चल रहे हैं. ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्रा के मुताबिक बॉडी वार्न कैमरा यातायात ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की वर्दी के ऊपर लगी रहेगी. कैमरे के जरिये पुलिस और लोगों के बीच हुई बातचीत और अन्य गतिविधियों को कैद किया जा सकेगा. एक तरह से यह सीसीटीवी कैमरे की तरह काम करता है. इसमें क्षमता के अनुसार चिप भी लगाये जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें