11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महम्मदपुर उत्पाद थाने में किन्नरों का हंगामा, अफसरों से नोकझोंक

त्पाद पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की रात किन्नरों ने चार घंटे तक महम्मदपुर उत्पाद थाने में हंगामा किया. इस दौरान उत्पाद अफसरों से नोकझोंक भी की. नोंकझोक के दौरान ही गर्मी की वजह से दो किन्नर बेहोश होकर गिर पड़े, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया.

सिधवलिया (गोपालगंज). उत्पाद पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की रात किन्नरों ने चार घंटे तक महम्मदपुर उत्पाद थाने में हंगामा किया. इस दौरान उत्पाद अफसरों से नोकझोंक भी की. नोंकझोक के दौरान ही गर्मी की वजह से दो किन्नर बेहोश होकर गिर पड़े, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया. वहीं, किन्नरों के बवाल के दौरान थाना परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. स्थिति बिगड़ते देख महम्मदपुर और सिधवलिया थाने की पुलिस पहुंची और किन्नरों को काफी समझा-बुझाकर शांत कराया. महम्मदपुर उत्पाद थाने में बवाल शांत होने के बाद सभी किन्नर अस्पताल पहुंचे, जहां दो बीमार किन्नरों को भर्ती कराया गया था. किन्नरों ने अस्पताल परिसर में भी हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने यहां स्थिति को सामान्य कर लिया. किन्नरों के हंगामे और थाना के घेराव को लेकर किसी तरह की प्राथमिकी या स्टेशन डायरी नहीं हो सकी थी. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. किन्नरों ने महम्मदपुर उत्पाद थाने के बगल के ही युवक शहजाद और मनीषा किन्नर की वेवजह पिटाई का आरोप लगाया. किन्नरों का कहना था कि शहजाद और मनीषा की बेवजह पिटाई की गयी. जबकि, दोनों शराब का सेवन नहीं करते हैं. दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने पर सभी किन्नर अड़े हुए थे. किन्नरों के साथ इलाके के कुछ ग्रामीण भी शामिल थे. हालांकि बाद में स्थिति को शांत कराते हुए मामले को सुलझा लेने का दावा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें