16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गगनभेदी नारों के साथ आज शान से लहरायेगा तिरंगा

राष्ट्रीयता का प्रतीक तिरंगा आन, बान और शान के साथ गुरुवार को गगन में लहरायेगा

गोपालगंज. राष्ट्रीयता का प्रतीक तिरंगा आन, बान और शान के साथ गुरुवार को गगन में लहरायेगा. मौका होगा 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का. स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम मिंज स्टेडियम में होगा, जहां सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण करेंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर डीएम मो मकसूद आलम पदाधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर चुके हैं. समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी मकसूद आलम ध्वजारोहण करेंगे. इस अवसर पर बीएमपी, डीएपी के जवान, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड भव्य परेड प्रस्तुत करेंगे. संध्या 7:30 बजे से आंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए मुख्य समारोह स्थल मिंज स्टेडियम सज-धज कर तैयार है. बुधवार को पूरे दिन पदाधिकारियों की देखरेख में स्टेडियम की साफ-सफाई करने में मजदूर लगे रहे. पर्व का उत्साह गांव से शहर तक परवान पर मेरी आन तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है. जी हां, जश्न-ए-आजादी के पर्व का उत्साह गांव से शहर तक परवान पर है. आजादी के इस पर्व को मनाने के लिए लोगों ने अपने-अपने ढंग से तैयारी की है. बुधवार से ही राष्ट्रीय गीत की गूंज हर तरफ सुनाई देने लगी है. स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए सोमवार को बच्चों ने अंतिम रिहर्सल किया. खास कर प्राइवेट स्कूलों में आजादी के इस पर्व के सेलिब्रेशन के लिए झांकी और राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत कार्यक्रम होना है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मोदी पगड़ी व तिरंगा टी- शर्ट की रही डिमांड बुधवार को पूरे दिन बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही. खरीदारों में सबसे अधिक बच्चे रहे, राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए दुकानदारों ने भी दुकानें सजा रखी हैं. पर्व को लेकर तिरंगा, हेड बैंड, हेयर बैंड, तिरंगा टोपी, तिरंगा ब्रेसलेट और तिरंगा गमछे व स्टॉल के साथ महापुरुषों के चित्र वाले टी शर्ट की बिक्री भी परवान पर रही. स्कूली बच्चे हों या दुकानदार, वाहन चालक हों या पंचायत कार्यालय, सभी जगह और सब में इस पर्व को लेकर उत्साह है. महादलित टोले में भी आयोजित होगा समारोह मुख्य समारोह स्थल के अलावा स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, महादलित टोले और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी ध्वजारोहण किया जायेगा. निजी संस्थानों और स्कूलों में भी आजादी के पर्व को खास अंदाज में मनाने की तैयारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel