Loading election data...

कर्ज से परेशान महिला ने आत्महत्या के प्रयास से नहर में लगायी छलांग

स्थानीय थाना क्षेत्र के छतु बथुआ गांव के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर पुल से एक महिला आत्महत्या के इरादे से नहर में कूद गयी. इसे देख ग्राम पंचायत राज फुलवरिया के उपमुखिया अगस्त शर्मा, शमशाद अली तथा दीपक कुमार अपनी जान की परवाह किये बिना महिला को बचाने नहर में कूद गये. ये तीनों सुबह नहर के किनारे टहल रहे थे कि देखा कि एक महिला ने पुल से छलांग लगा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:25 PM

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के छतु बथुआ गांव के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर पुल से एक महिला आत्महत्या के इरादे से नहर में कूद गयी. इसे देख ग्राम पंचायत राज फुलवरिया के उपमुखिया अगस्त शर्मा, शमशाद अली तथा दीपक कुमार अपनी जान की परवाह किये बिना महिला को बचाने नहर में कूद गये. ये तीनों सुबह नहर के किनारे टहल रहे थे कि देखा कि एक महिला ने पुल से छलांग लगा दी. इसे देखते ही ये तीनों नहर में कूद गये. तीनों ने महिला को कड़ी मशक्कत से बचाकर बाहर निकाल लिया. इसी बीच फुलवरिया थाने के 112 डायल की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस ने अपनी ही गाड़ी से आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की चिंताजनक स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. नहर में छलांग लगाने वाली महिला बथुआ बाजार निवासी रामधनी महतों की पत्नी पानमती देवी बतायी जाती हैं. पानमती देवी का बड़ा पुत्र सेठी महतो रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचा. उसने बताया कि पांच लाख रुपये का कर्ज है. इसे मांगने के लिए प्रतिदिन कर्जदार दरवाजे पर पहुंचकर फजीहत करते हैं. इससे आजिज होकर मेरी मां पानमती देवी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. इसकी जानकारी हम सबको नहीं थी, अन्यथा हम अपनी मां को आत्महत्या करने का प्रयास नहीं करने देते. उधर, महिला को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर उप मुखिया अगस्त शर्मा, शमशाद अली तथा दीपक कुमार की हर तरफ लोग सराहना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version