बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के दिघवा-पकड़ी रोड में एसएच 90 पर चौरसिया लाइन होटल के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गयी. जबकि उसी ट्रक का खलासी बुरी तरह से घायल हो गया है. घटना की खबर पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन सिंह ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा. जहां एक तरफ पाया कि घटनास्थल पर ही ड्राइवर की मौत हो गयी. वहीं खलासी को इलाज के लिए पुलिस ने उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं जिस ट्रक से धक्का लगा था उस ट्रक को जब्त कर लिया है. मामले में मृतक ड्राइवर के पिता रामदास यादव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ट्रक के धक्का लगने से उसका पुत्र उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत गौरी बुजुर्ग निवासी 30 वर्षीय मनोज यादव की मौत हो गयी है. वहीं गौरी बाजार निवासी खलासी कृष्ण यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया है. बताया जाता है यह घटना रविवार की देर रात हुई. ड्राइवर की मौत हुई है, वह अपना लोडेड ट्रक लिये राजापट्टी कोठी की तरफ जा रहा था. रास्ते में ट्रक का चक्का पंक्चर हो जाने की स्थिति में वह साइड में गाड़ी खड़ी कर चक्का बदल रहा था. तभी पीछे से आ रही तीव्र गति से दूसरे ट्रक के ड्राइवर ने रौंदते हुए दुर्घटना का अंजाम दे दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भागने में भी सफल रहा. पुलिस के द्वारा उसके ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं जिस ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गयी, उस ट्रक मालिक को बुलाया गया और वह अपने ट्रक को अपने गंतव्य तक ले गया. थानाध्यक्ष ने बताया ट्रक मालिक व अज्ञात चालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है.
लेटेस्ट वीडियो
बैकुंठपुर में सड़क दुर्घटना में ट्रक के ड्राइवर की मौत, खलासी घायल
स्थानीय थाना क्षेत्र के दिघवा-पकड़ी रोड में एसएच 90 पर चौरसिया लाइन होटल के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गयी. जबकि उसी ट्रक का खलासी बुरी तरह से घायल हो गया है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
