चोरी का कबाड़ लेकर छपरा से पंजाब जा रहा ट्रक हुआ जब्त, मुजफ्फरनगर के दो गिरफ्तार
पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में छपरा से पंजाब जा रही कबाड़ भरे ट्रक को जब्त किया गया. दो दिनों में तीन ट्रक कबाड़ जब्त होने से हड़कंप मच गया है. बिहार से यूपी की तरफ जाने वाली लेन पर एक ट्रक से भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ जब्त किया गया है.
बलथरी चेकपोस्ट पर 24 घंटे में तीन ट्रकों से कबाड़ जब्त होने से मचा हड़कंप कुचायकोट. पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में छपरा से पंजाब जा रही कबाड़ भरे ट्रक को जब्त किया गया. दो दिनों में तीन ट्रक कबाड़ जब्त होने से हड़कंप मच गया है. बिहार से यूपी की तरफ जाने वाली लेन पर एक ट्रक से भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पूराकाजी थाना क्षेत्र के मंडला गांव निवासी दिलशाद तथा इसी जिले के मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर नगर निवासी फिरोज बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात कुचायकोट पुलिस की टीम थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी .इस क्रम में यूपी की तरफ जाने वाली लेन पर एक ट्रक को रोककर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ बरामद किया गया. चालक ने इस कबाड़ से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपितों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में भेज दिया. इससे पहले शनिवार को कुचायकोट पुलिस ने पूर्णिया से पंजाब भेजा जा रहा दो ट्रकों से अवैध कबाड़ जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था. दो दिनों में तीन ट्रक कबाड़ को जब्त किया जा चुका है. नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस जुटी है.