सीमेंट लदा ट्रक दारोगा की कार पर पलटा, महिला दारोगा व ड्राइवर की मौत
सिधवलिया थाना क्षेत्र के फुटानीगंज के पास एनएच-27 पर सीमेंट से लदा ट्रक एक दारोगा की कार पर पलट गया. हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर और कार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी.
गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के फुटानीगंज के पास एनएच-27 पर सीमेंट से लदा ट्रक एक दारोगा की कार पर पलट गया. हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर और कार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी. मृत सब इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी सिधवलिया थाने में पदस्थापित थीं और बेगूसराय जिले की रहनेवाली थीं. वहीं, ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीपीओ अभय रंजन, एसडीपीओ प्रांजल समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि महिला सब इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी सिविल कोर्ट में एक केस की गवाही देने के लिए निकली थीं. रास्ते में सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सब इंस्पेक्टर की कार पर पलट गया. ट्रक ड्राइवर को हादसे के दौरान पता नहीं चल सका कि सीमेंट की बाेरियाें से एक कार दबी हुई है. शाम में जब गिरे हुए सीमेंट को दूसरे वाहन में लोड किया जा रहा था, तब क्षतिग्रस्त कार दिखी और उसके अंदर महिला सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर मिले, जिनकी मौत हो चुकी थी. सिधवलिया थाने की पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हादसे से पुलिस परिवार मर्माहत है. पुलिस जांच कर रही है. शुक्रवार को पुलिस लाइन में दिवंगत सब इंस्पेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है