Loading election data...

महिला पर दाब से जानलेवा हमला कर जख्मी करने वाले दो आरोपित धराये

हथुआ पुलिस ने दो दिन पूर्व एक महिला एवं उसके परिवार के सदस्यों पर दाब से हमला कर जख्मी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित हथुआ माली टोला गांव के सोहैल एवं शहाबुद्दीन बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:42 PM

हथुआ. हथुआ पुलिस ने दो दिन पूर्व एक महिला एवं उसके परिवार के सदस्यों पर दाब से हमला कर जख्मी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित हथुआ माली टोला गांव के सोहैल एवं शहाबुद्दीन बताये गये हैं. शनिवार की देर शाम को गांव के शमीमा खातून तथा उसके पुत्र जाकिर हुसैन एवं बहू गुड़िया खातून हथुआ अनुमंडलीय से इलाज करा कर हथुआ थाने में शिकायत करने जा रहे थे, तभी हथुआ टैक्सी स्टैंड पर आरोपितों ने दाब से शमीमा खातून की गर्दन पर हमला बोल दिया. संयोग यह था कि दाब महिला के कान पर लगा गया और कान कट गया. इससे वह जख्मी हो गयी. हालांकि इसके पूर्व भी महिला के पुत्र जाकिर हुसैन को आरोपितों ने शिव प्रताप स्कूल के समीप मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इसको लेकर पीड़ित परिवार इलाज करा कर शिकायत दर्ज कराने थाना जा रहे थे. तभी आरोपितों ने घटना का अंजाम दिया था. उसकी बहू गुड़िया खातून के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हथुआ में महिला पर हुए दाब से जानलेवा हमला में गिरफ्तार दो आरोपितों में सोहैल पीड़िता की बहू गुड़िया खातून का पूर्व में पति था. गुड़िया से एक बच्चा भी है, जो सोहैल के घर पर रहता है. लेकिन गुड़िया ने बाद में सोहैल से तलाक देकर जाकिर से निकाह कर लिया. इसको लेकर आये दिन हमेशा सोहैल जाकिर एवं उसकी पत्नी गुड़िया खातून तथा उसकी परिवार को परेशान करता था. हालांकि निकाह के पूर्व सोहैल ने जाकिर से गुड़िया से शादी करने से मना किया था. लेकिन गुड़िया ने थाने में शिकायत कर जाकिर से शादी कर ली थी. इसी को लेकर सोहैल अक्सर गुड़िया एवं उसके पति तथा परिवार के लोगों के साथ मारपीट करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version