Loading election data...

मीरगंज में हथियार के साथ दो अपराधी धराये, पिस्टल-कट्टा व कारतूस बरामद

उचकागांव. मीरगंज थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के एकडांगा चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार यूपी-बिहार के दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:21 PM

उचकागांव. मीरगंज थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के एकडांगा चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार यूपी-बिहार के दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक इतिहास को खंगाल में जुटी हुई है. वहीं, इनके पास से एक देसी पिस्ताैल, कट्टा व 12 कारतूस बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि मीरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किशोरी चौधरी के निर्देश पर पुलिस की टीम विधि-व्यवस्था को लेकर रात्रि गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम ने एकडांगा चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम की वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा तथा 12 कारतूस बरामद किये गये हैं. वहीं, एक बाइक भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवकों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा बाघी टोला के गौतम सिंह तथा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शाह आलम के रूप में की गयी है. दोनों अपराधी हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आये थे. इसकी जांच पुलिस कर रही है. फिलहाल आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडांगा चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपितों की कुंडली खंगालने में मीरगंज की पुलिस जुटी हुई है. मीरगंज पुलिस हथुआ, नौतन, मैरवां, गुठनी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती थानों से भी संपर्क कर रही है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपितों के साथ बरामद हुई बाइक के कागजात का भी जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version