19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकुंठपुर में अवैध हथियार के साथ दो बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार, तीन पर केस दर्ज

बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक एक देसी पिस्टल, सवारी की एक बाइक, ओपो का एक मोबाइल व पांच कारतूस बरामद किये गये हैं.

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक एक देसी पिस्टल, सवारी की एक बाइक, ओपो का एक मोबाइल व पांच कारतूस बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों के बयान पर एक तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवकों में इसी थाने के हमीदपुर गांव निवासी राकेश सिंह और महम्मदपुर थाने के करसघाट गांव निवासी मंजीत कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम वारंटियों एवं अवैध शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी अभियान को लेकर निकाली थी. इस दौरान कतालपुर रेलवे लाइन के पास पक्की सड़क से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक तेज गति से जा रहे थे. रोकने पर पुलिस बल को देखते ही बाइक सवार पीछे बैठा युवक बाइक से कूदकर भागने लगा. पुलिस बल ने घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. संदेहास्पद स्थिति में दोनों युवकों को तलाशी ली गयी. खेत की तरफ भागे व्यक्ति के कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किये गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान जिस जगह से पिस्टल खरीदी गयी है, उस व्यक्ति के खिलाफ सहित कुल तीन लोगों पर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में पुलिस सब इंस्पेक्टर सूरज कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, सौरभ सुमन व एएसआइ श्यामदेव सिंह शामिल थे. मामले में सब इंस्पेक्टर सूरज कुमार शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को विशेष पूछताछ के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें