12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन से राखी बंधवाने जा रहे दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव में एसएच-90 पर सोमवार की रात हादसे में बहन से राखी बंधवाने जा रहे दो सगे भाइयों की मौत हो गयी.

गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव में एसएच-90 पर सोमवार की रात हादसे में बहन से राखी बंधवाने जा रहे दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा गांव निवासी परशुराम दास के पुत्र दोनों सगे भाइयों की पहचान चंदन कुमार (18 वर्ष) और बबलू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. हादसे की सूचना पर पहुंची महम्मदपुर थाने की पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि चंदन कुमार की थावे मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान है. थावे से सोमवार की शाम ट्रेन पकड़कर वह अपने घर बहन से राखी बंधवाने के लिए निकला था. रास्ते में उसके मूल सर्टिफिकेट गुम हो गये, तो वह ट्रेन में ही रोने लगा. बैकुंठपुर के सिंहासनी मंदिर में दुकान चला रहे उसके बड़े भाई बबलू को जब इसकी जानकारी हुई, तो उसने सिधवलिया स्टेशन पर ही छोटे भाई को ट्रेन से उतार लिया और वहां से बाइक से दोनों घर के लिए निकल गये. रास्ते में बहदुरा गांव के पास किसी वाहन से उनकी बाइक में टक्कर होने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस इस हादसे की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर सारण के बनकेरवा गांव के रहनेवाले परशुराम दास के दोनों जवान बेटों की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर मिली, तो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. तीन भाइयों में दोनों मृतक बड़े भाई थे. एक छोटा भाई घर पर रहता है. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से दोनों भाई मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान चलाकर घर-परिवार चलाते थे. छोटी बहन से दोनों भाइयों का प्यार था, इसलिए रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए इंतजार कर रही बहन को निराश नहीं करना चाहते थे. मगर मौत दोनों को खींच लायी. ट्रेन से घर जाने के लिए निकले छोटे भाई चंदन कुमार को भी बबलू ने अपने साथ चलने के लिए सिधवलिया स्टेशन पर उतरवा दिया और बाइक पर बैठा लिया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें