दिल्ली से बस में हथियार लेकर आ रहे दो अपराधी बलथरी में धराये

दिल्ली से बिहार आ रही बस से हथियार के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. अपराधियों के पास से चार हथियार बरामद हुए हैं. युवकों का नेटवर्क हथियार तस्करों से जुड़े होने की संभावनाओं को पुलिस खंगाल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:07 PM

कुचायकोट. दिल्ली से बिहार आ रही बस से हथियार के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. अपराधियों के पास से चार हथियार बरामद हुए हैं. युवकों का नेटवर्क हथियार तस्करों से जुड़े होने की संभावनाओं को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस की टीम अपराधियों के नेटवर्क पर छापेमारी कर रही है. वहीं युवकों से पूछताछ के लिए वरीय पुलिस अधिकारी कुचायकोट पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे मुखबीरों से मिली सूचना पर कुचायकोट के प्रभारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस पोस्ट पर दिल्ली से आने वाली बसों की जांच में जुटे थे. इसी दौरान दिल्ली से बिहार जाने वाली बस पहुंची. पुलिस ने यात्रियों की जांच की. जांच के क्रम में चार हथियारों के साथ संदिग्ध युवकाें को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास हथियार का कोई वैध कागजात नहीं था. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से हथियार को बिहार में आने की अभी जांच हो रही है. अपराधी पेशेवर हथियार सप्लायर भी हो सकते हैं. अभी इसकी जांच हो रही है. पुलिस ने कुछ भी बताने से परहेज करते हुए पूरा फोकस कार्रवाई में लगा रखी है. पुलिस इन युवकों के नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. युवकों के पास से बरामद मोबाइल के सीडीआर के हिसाब से अगली कार्रवाई का रुख तय हो सकता है. सबसे अधिक किन-किन लोगों से बात की गयी है, उनसे भी पूछताछ हो सकती है. दिल्ली से बिहार आ रही बस से हथियार की बरामदगी के बाद पुलिस हाइ अलर्ट मोड में है. एक-एक बस की सघन जांच की जा रही है. पुलिस एक-एक इनपुट पर काम कर रही है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के आदेश पर पुलिस एक्शन मोड में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version