16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिधवलिया में हथियार के साथ बरौली के दो अपराधी गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद

अपराध की योजना बनाकर निकले बाइक सवार दो अपराधियों को सिधवलिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

सिधवलिया. अपराध की योजना बनाकर निकले बाइक सवार दो अपराधियों को सिधवलिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस व बाइक को बरामद किया गया है. सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा-शेर पथ पर पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियाें की पहचान रामपुर बघेजी गांव के साहेब हुसैन तथा बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव निवासी इम्तियाज अली के रूप में की गयी है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सिधवलिया थाने की पुलिस थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख तेजी से भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने बाइक रोक दोनों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर पुलिस ने एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये. पुलिस ने इस मामले में दोनों को थाना लाकर कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवकों से हथियार के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने वाहनों की जांच में सख्ती बढ़ा दी है. वहीं दूसरी ओर, जिले की पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस के अनुसार जिले भर के थानों की पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इसमें हत्या के प्रयास में एक, चोरी के कांड में दो, आर्म्स एक्ट के मामले में दो व शराब तस्करी में पांच और शराब का सेवन करने के मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया. शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने 523 लीटर देसी व 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की. वहीं वारंट के चार मामलों का निष्पादन किया गया. 107 और 109 के मामलों में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें