आर्यन की हत्या में लालू प्रसाद के भाई के दो पोते गिरफ्तार

पटना की एजी कॉलोनी में शुक्रवार की रात पार्टी के दौरान दाराेगा के बेटे आर्यन राज की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने फुलवरिया में छापेमारी कर दो किशोरों को पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:56 PM

गोपालगंज. पटना की एजी कॉलोनी में शुक्रवार की रात पार्टी के दौरान दाराेगा के बेटे आर्यन राज की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने फुलवरिया में छापेमारी कर दो किशोरों को पकड़ा है. पकड़े गये दोनों किशोर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े भाई के पोते बताये जा रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस रविवार की अहले सुबह दोनों को अपने साथ लेकर चली गयी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि जिस फ्लैट में आर्यन राज की हत्या हुई है, वह फ्लैट भी इन्हीं आरोपितों का है. पुलिस ने दोनों आरोपितों से यहां भी पूछताछ की, उसके बाद पटना लेकर गयी है. पुलिस को देख भागने की कोशिश : फुलवरिया पुलिस के साथ पटना पुलिस जब आरोपितों के घर पर छापेमारी करने पहुंची तो दोनों आरोपितों ने पीछे के रास्ते से भागने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया और फिर थाना लेकर चली गयी. पुलिस की छापेमारी और गिरफ्तारी को देख गांव के लोग भी सहम गये. उस वक्त किसी को कुछ पता नहीं चल सका कि आखिर पुलिस क्यों छापेमारी कर रही है, हालांकि बाद में धीरे-धीरे खबर पूरे इलाके में फैल गयी.

स्पेशल ब्रांच में तैनात हैं आर्यन के पिता :

बता दें कि स्पेशल ब्रांच में तैनात भोजपुर निवासी श्याम रंजन सिंह के बेटे आर्यन राज की शुक्रवार की रात में पार्टी के दौरान हत्या कर दी गयी थी. आर्यन का शव शनिवार को पटना की एजी कॉलोनी स्थित एक फ्लैट से बरामद किया गया था. घटना के बाद दोनों आरोपित पटना से भागकर फुलवरिया आ गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version