शादी समारोह से लौट रही कलाकारों की गाड़ी पेड़ से टकरायी, चपेट में आये बाइक सवार, दो की मौत, 10 घायल
शादी-समारोह से लौट रही कलाकारों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. चालक को झपकी आने से पिकअप पेड़ से टकरा गया. हादसे की चपेट में दो बाइक सवार युवक भी आ गये. इससे दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 10 लोग जख्मी हैं. घटना बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास एनएच-27 की है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बरौली पीएचसी व सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दो घायलों की हालत गंभीर बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. मृतकों की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव निवासी योगेंद्र साह और विश्वनाथ राम के रूप में हुई.
बरौली (गोपालगंज). शादी-समारोह से लौट रही कलाकारों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. चालक को झपकी आने से पिकअप पेड़ से टकरा गया. हादसे की चपेट में दो बाइक सवार युवक भी आ गये. इससे दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 10 लोग जख्मी हैं. घटना बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास एनएच-27 की है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बरौली पीएचसी व सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दो घायलों की हालत गंभीर बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. मृतकों की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव निवासी योगेंद्र साह और विश्वनाथ राम के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, हादसे में घायलों की पहचान कोइनी निवासी मन्नु मंसुरी, सहरसा के रामचंद्र यादव, बबलू कुमार, मांझा के अली हसन, गोपालपुर के सतन राम, मधेपुरा के गौतम कुमार, आदमापुर के विश्वनाथ राम, कविलासवा के मथु राम तथा हरपुर के बीरझन चौधरी के रूप में हुई है. डॉक्टर ने जख्मी सुरेंद्र राम व वशिष्ठ कुमार को पीएमसीएच रेफर किया है. ये दोनों बाइक सवार हैं. पुलिस के अनुसार सीवान जिले मलमलिया गांव में बरात गयी थी. शादी-समारोह में कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी कलाकार पिकअप वाहन से सुबह में लौट रहे थे. बताया जा रहा कि बनकट गांव के पास पहुंचते ही अचानक चालक को नींद की झपकी आयी और पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. वहीं, इस वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक भी जख्मी हो गये. सूचना पाकर बरौली व सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान होने के बाद शवाें को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, अस्पताल में मौत की खबर पाकर पहुंचे परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक अपने परिवार में कमाऊ सदस्य थे और मेहनत-मजदूरी तथा अपनी कला की प्रस्तुति देकर शादी-विवाह में कमाते थे. हादसा होने के बाद परिवार के अलावा गांव के लोग भी मर्माहत थे. वहीं, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है