24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाछपुर नहर में लापता दो किशोरियां नहीं मिलीं, पूरे दिन खोजती रही एनडीआरएफ की टीम

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर गांव से गुजरने वाली हथुआ वितरणी नहर में डूबीं दो किशोरियों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम गुरुवार की सुबह से ही जुट गयी.

कुचायकोट. गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर गांव से गुजरने वाली हथुआ वितरणी नहर में डूबीं दो किशोरियों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम गुरुवार की सुबह से ही जुट गयी. सीओ मणि भूषण कुमार व पुलिस अधिकारी कैंप कर लापता किशोरियों की तलाश में जुटे रहे. लापता किशोरियों का कहीं पता नहीं चल पाया है. पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ लाछपुर गांव के पास नहर पुल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. देर शाम को खाली हाथ मायूस होकर लोगों को लौटना पड़ा. मालूम हो कि बुधवार की शाम लाछपुर गांव की पांच किशोरियां गांव के सामने बड़ी कैनाल नहर में नहाने के दौरान डूब गयी थीं. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन किशाेरियों को बाहर निकालने में सफलता पायी. वहीं दो किशोरियां लापता हैं. लापता दोनों किशोरियां लाछपुर गांव के दिलीप खरवार की पुत्री शशि बाला कुमारी तथा रामदेव गोड़ की पुत्री छठी कुमारी बतायी जा रही हैं. वहीं इस घटना में सद्दाम हुसैन की पुत्री मन्नत परवीन, कमलेश पटेल की पुत्री शिवानी कुमारी तथा भुटेला चौहान की पुत्री चांदना कुमारी को ग्रामीणों ने सकुशल बचा लिया था. घटना के बाद परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. वहीं, बैकुंठपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाने के यादवपुर मटियारी की लापता किशोरी के शव की तलाश में गंडक नदी में चौथे दिन भी एनडीआरएफ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी रहा. घटनास्थल से लेकर महम्मदपुर तक करीब सात किलोमीटर क्षेत्र में चौथे दिन गुरुवार को भी नारायणी में लापता किशोरों के शवों के लिए एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. उधर, स्थानीय गोताखोरों के द्वारा भी प्रशासनिक स्तर से लापता शवों के तलाशी कराने के लिए प्रयास जारी रहा. बता दें कि सोमवार की सुबह गंडक नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार किशोर लापता हो गये हैं. घटना तब हुई, जब दशकर्म में मुंडन के बाद शोक संतप्त परिजन स्नान के लिए गंडक नदी में गये थे. लापता किशोरों में मटियारी यादवपुर गांव के नवलेश कुमार का 16 वर्षीय बेटा निखिल कुमार, सतन राय का 16 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार व 14 वर्षीय बेटा सुमित कुमार तथा भगवान राय का 14 वर्षीय बेटा संजीव कुमार शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम खोज की जाती रही मगर सफलता हाथ नहीं लगी. घटना के 85 घंटे बाद भी लापता किशोरों को गंडक नदी से बरामद नहीं किया जा सका है. नारायणी नदी के तट पर चौथे दिन भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह व सीओ गौतम कुमार सिंह भी तलाशी अभियान में जुटे रहे. उधर टकटकी लगाये परिजनों की आंखें पत्थरा गयी हैं. वहीं लापता किशोरों की माताओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें