Loading election data...

सीटीइटी में दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरे के बदले देने पहुंचे थे एग्जाम

रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा जिलेभर में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) शांतिपूर्ण ढंग से हो गयी. परीक्षा से पहले जांच के दौरान दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:04 PM

गोपालगंज. रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा जिलेभर में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) शांतिपूर्ण ढंग से हो गयी. परीक्षा से पहले जांच के दौरान दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया. श्री भारती एकेडमी और एसएस. पब्लिक स्कूल दिघवा-दुबौली में दोनों शिक्षक अभ्यर्थियों को बायोमीटरिक अटेंडेंट्स के दौरान गिरफ्तार किया गया और पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दोनों मुन्ना भाइयों के अलावा दो शिक्षक अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीएसइ के जिला को-ऑर्डिनेटर सह डीएवी पब्लिक स्कूल थावे के प्राचार्य भरत प्रसाद सिंह ने बताया कि गोपालगंज जिले में सीटीइटी की परीक्षा के दोनों पालियों में कुल मिलाकर 12 हजार 953 शिक्षक अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इनमें 11 हजार 265 अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं, एक हजार 688 शिक्षक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में सेकेंड पेपर की परीक्षा हुई. इसमें आठ हजार 215 शिक्षक अभ्यर्थियों में सात हजार 129 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, एक हजार 86 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. उधर, द्वितीय पाली, जिसमें प्रथम पत्र की परीक्षा हुई, इसमें चार हजार 738 परीक्षार्थियों में से चार हजार 136 परीक्षार्थी उपस्थित और 602 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इससे पूर्व जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7:00 से ही परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी. बारिश के बीच कई परीक्षार्थी अपने केंद्रों पर पहुंचे. हालांकि प्रवेश करने के दौरान बारिश रुक चुकी थी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी, जिन्होंने परीक्षा से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने का कार्य किया. इसके अतिरिक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा भी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version