19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव में खपाने के लिए आये 1.04 लाख के जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए आये 1.04 लाख की जाली करेंसी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

नेपाल से पांच सौ और एक सौ की जाली नोट लेकर गोपालगंज खपाने पहुंचे थे गैंग के सदस्य

मांझा व पश्चिम चंपारण के रहने वाले तस्करों से पूछताछ करने में जुटी पुलिस की टीम

मधु सरेया से नोटों की खेप के जब्त किये जाने के बाद एक्शन में आयी पुलिस टीम

संवाददाता, गोपालगंज

लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए आये 1.04 लाख की जाली करेंसी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को बड़ी कामयाबी मांझा थाने के मधुसरेया से मिली है. मौके से पुलिस ने मधुसरेया के दशरथ यादव के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार यादव व पश्चिमी चंपारण के नौतन थाने के शामपुर कोतराहा गांव के रहने वाले छोटेलाल सहनी के पुत्र उमाशंकर सहनी को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक लाख चार हजार एक साै की जाली करेंसी को जब्त किया गया. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुखबीरों से मिले इनपुट के बाद वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए एसडीपीओ सदर प्रांजल त्रिपाठी एवं एसडीपीओ सदर-2 अभय कुमार रंजन के नेतृत्व में छापेमारी कर संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया. उसके पास से 1,02,800 के नकली नोट बरामद किये गये. उसके बताने के अनुरूप उमाशंकर सहनी को 1300 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. इस मामले में मांझा थाना कांड संख्या 95/24 धारा 489 (ए)/489 (बी)/489 (सी) / 34 भादवि के तहत कांड दर्ज किया गया. पुलिस दोनों तस्करों से कड़ी पूछताछ में जुटी है. उनके बताये के अनुरूप इस रैकेट में शामिल गैंग के सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही. जाली नोटों के बड़े नेटवर्क के सक्रिय होने की बात सामने आयी है. जाली करेंसी के पकड़े जाने के बाद खुफिया एजेंसियों के भी कान खड़े हो गये हैं. खुफिया एजेंसियां अब अपने स्तर से इसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. गोपालगंज में 2016 के बाद पहली बार फेक करेंसी सामने आयी है.

नेपाल कनेक्शन को खंगाल रहीं खुफिया एजेंसियां

मांझा के मधु सरेया से जाली करेंसी के जब्त होने के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां नेपाल कनेक्शन को खंगाल रही हैं. जाली नोटों के जरिये भारत को आर्थिक रूप से कमजोर करने कोशिश को पुलिस ने नाकाम किया है. चुनाव के ऐन पहले नोटों की बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गयी हैं.

असली-नकली में अंतर करना मुश्किल

पुलिस कप्तान ने बताया कि नकली व असली नोट में अंतर करना मुश्किल है. नोट जब्त होने के बाद पांच सौ और सौ के नोट को बाजार में भेज कर पुलिस वालों से खरीदारी करायी गयी. नोट को देकर पुलिस वाले आसानी से सामान की खरीदारी कर चले गये. कोई पहचान नहीं पाया. बाद में पुलिस उन नोटों को वापस ले लिया.

रंगदारी में हरियाणा के हिसार में जेल जा चुका है आरोपित

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी चंपारण के नौतन थाने के शामपुर कोतराहा गांव के रहने वाले उमाशंकर सहनी हिसार थाने से रंगदारी के कांड में जेल जा चुका है. जेल से निकल कर जाली करेंसी के कारोबार में शामिल है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस से पैसे छपवाते थे और उसको कम मूल्य में बाजार में चलन में ला देते थे.

बरामद करेंसी

500 सौ के कुल 148 नोट

100 रुपये के 301 नकली नोट

छापेमारी टीम के इन पुलिस अधिकारियों की रही भूमिका

पुलिस कप्तान ने बताया कि छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, तकनीकी शाखा के सुजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, तकनीकी शाखा दर्पण सुमन, बरौली थानाध्यक्ष जयहिंद यादव, जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय, मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह, मांझा थाने से मुकेश कुमार, सत्यम प्रताप, सोमदेव झा, सुबोध कुमार, तकनीकी शाखा प्रवीण कुमार, रवि शंकर सिंह, साकेत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार सिंह, शेखर कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें