करेंट लगने से दो श्रमिकों की मौत, दो की हालत गंभीर

शनिवार को करेंट की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि दो श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गये. घटना भोरे थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की है. गंभीर रूप से झुलसे हुए श्रमिकों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 8:43 PM
an image

भोरे (गोपालगंज). शनिवार को करेंट की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि दो श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गये. घटना भोरे थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की है. गंभीर रूप से झुलसे हुए श्रमिकों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने एक शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया, तो दूसरे मामले में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. पहली घटना थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में हुई, जहां राजेश भगत के घर का निर्माण कार्य चल रहा था. अहले सुबह ही राजमिस्त्री के साथ दो मजदूर काम करने आये थे. घर पर काम हो रहा था, उनके घर की छत पर से हाइटेंशन तार गुजरा था. मजदूरों द्वारा जैसे ही घर की छत पर कॉलम खड़ा करने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान कॉलम का छड़ हाइटेंशन तार में जाकर सट गया, जिससे उसमें करेंट दौड़ गया और काम कर रहे कल्याणपुर गांव के राजमिस्त्री ताज मोहम्मद और मजदूर राधेश्याम भगत व संजय चौहान बुरी तरह झुलस गये. आनन-फानन में उन्हें भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने ताज मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया. जबकि, राधेश्याम भगत और संजय चौहान को गंभीर स्थिति में गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया. ——————————————- पंखे में दौड़ा करेंट, युवक की गयी जान वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नवकाटोला गांव में हुई, जहां घर में पंखा लगाकर सोये युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि रविंद्र शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र पवन शर्मा अपने कमरे में पंखा लगाकर रात में सोया था. बिस्तर के नजदीक ही उसने पंखा लगा रखा था. शरीर की हरकत से पंखा अचानक उस पर गिर गया, जिससे उसके शरीर में बिजली का करेंट दौड़ गया. इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद सुबह में जब छत पर सोये परिजनों की नींद खुली और काफी देर तक पवन शर्मा अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो लोग अंदर गये, जहां पवन शर्मा अपने बिस्तर पर मृत पड़ा था. बाद में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही झरही नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version