गोपालगंज. नगर थाने के बसडीला खास गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व चाकूबाजी के दौरान दो युवक घायल हो गये. इसमें एक युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं दूसरे युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल युवक बसडीला खाप गांव के उमेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार और गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोध छापर गांव के भगरासन चौहान के पुत्र रोहन कुमार हैं. बताया जा रहा है कि रोहन और अभिषेक के बीच पूर्व से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच दो आपस में भिड़ गये और एक-दूसरे पर चाकू से वार कर दिया, इससे दोनों युवक घायल हो गए. इसके बाद दोनों को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभिषेक की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
तस्करी व अपराध पर रोक को लेकर गश्ती तेज करेगी पुलिस
सासामुसा.
एसपी अवधेश दीक्षित ने मंगलवार को विश्वंभरपुर थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों से कांडों के अनुसंधान, शराब बरामदगी की स्थिति और अन्य कांडों की जानकारी ली. कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने तथा गंभीर घटनाओं में कानून के तहत त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश एसपी ने दिया. एसपी ने दियारा क्षेत्र के यूपी से लगने वाले सीमावर्ती क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा भी लिया. वहीं, निरीक्षण के दौरान एसपी ने नदी, तटबंध से होकर गुजरने वाली सड़कों के अलावा अन्य लिंक मार्गों पर भी पुलिस गश्ती बढ़ाने तथा सघन जांच करने निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है