10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के पंचायत अध्यक्ष की मौत पर सदर अस्पताल में हंगामा, अपहरण कर हत्या का लगाया आरोप

राजद के पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की मंगलवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. मौत के बाद सदर अस्पताल में शव पहुंचते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

गोपालगंज. राजद के पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की मंगलवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. मौत के बाद सदर अस्पताल में शव पहुंचते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों से नोक-झोंक की. करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल परिसर में अफरातफरी मची रही. नगर थाना के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा, तब जाकर मामला शांत हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम करा दिया. मृत राजद नेता सुनील कुमार यादव जादोपुर थाना क्षेत्र के मसानथाना गांव निवासी झूलन यादव के पुत्र थे और बीडीसी सदस्य के प्रतिनिधि. पुलिस के मुताबिक मंगलपुर पुल के पास नौतन चेकपोस्ट पर दो बाइकों के बीच हुए टक्कर में हादसा हुआ और बाइक सवार सुनील कुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने दुर्घटना में मौत की बात कहते हुए एफएसएल जांच करवायी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह का पता चलेगा. उधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुनील कुमार यादव को घर से बुलाकर अपहरण करके मारा गया है. हत्या करने के बाद मंगलपुर के पास फेंका गया, जिसके बाद पुलिस पहुंची, तो बेतिया जिले के नौतन के अस्पताल में लेकर चली गयी. परिजनों को जब जानकारी हुई, तो शव को सदर अस्पताल में लाया गया, जहां हंगामा किया गया. परिजनों ने इस मामले में जादोपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस से जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. जादोपुर थाने की पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और इसकी जांच वैज्ञानिक तरीके से शुरू कर दी. पुलिस ने नौतन चेकपोस्ट पर तैनात गार्ड का बयान दर्ज किया है. दूसरी तरफ एफएसएल टीम ने भी जांच के दौरान कई सबूत इकट्ठे किये और जल्द ही रिपोर्ट सौंपने की बात कही. पुलिस की अब तक की जांच में मामला दुर्घटना बताया गया है. वहीं इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस गंभीरता से लेकर घटना की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया जांच में दुर्घटना से मौत होने की बात आयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें