गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में सोमवार की देर शाम दो मरीजों की मौत हो गयी. मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने भारी हंगामा किया. हंगामा और बवाल की वजह से डॉक्टर और कर्मी फरार हो गये. लेबर वार्ड में प्रसूती महिला की मौत हुई, वहीं इमरजेंसी वार्ड में महिला की मौत हो गयी. इमरजेंसी वार्ड में महिला की मौत पर परिजनों ने ऑक्सीजन के अभाव में मौत होने का आरोप लगाया. वहीं, लेबर वार्ड में प्रसूता की मौत पर ऑपरेशन के दाैरान लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि यूपी क कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के गौराहा निवासी गंगा सागर की पत्नी प्रभावती देवी अपने मायका कुचायकोट थाना क्षेत्र के बदरी चौक चौराहा में रहती थी. प्रसव पीड़ा होने परिजनों ने सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में भर्ती कराया था. लेबर वार्ड में आज सुबह में भर्ती कराने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन किया, जिसमें महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि बच्चों को जन्म देने के बाद महिला का केयर नहीं किया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद लेबर वार्ड के कर्मियों ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भेज दिया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही डॉक्टर व कर्मी फरार हो गये. वहीं, दूसरी घटना इमरजेंसी वार्ड में हुई. उचकागांव थाने के लुहसी नवका टोला निवासी बांके चौधरी की पत्नी छठिया देवी को सांस में तकलीफ होने पर सदर अस्पताल में लाया गया. परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी वार्ड में भर्ती छठिया देवी को ऑक्सीजन चढ़ाने के लिए सिलिंडर लगाया गया, लेकिन ऑक्सीजन की सप्लाइ नहीं हो सकी. महिला की मौत के बाद कर्मी फरार हो गये. घटना के बाद परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन और सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन डॅा बीरेंद्र प्रसाद ने जांच कराने की बात कही. सिविल सर्जन ने कहा कि मामले में अस्पताल उपाधीक्षक से जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है