22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी का मोस्टवांटेड यासीन उर्फ सुल्तान गोपालगंज में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश का मोस्टवांटेड यासीन उर्फ सुल्तान को गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. मांझा थाने की पुलिस ने रेलवे ढाला के पास से उसकी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इसके पास से देसी कट्टा, चार कारतूस, एक रेसर बाइक बरामद की है.

गोपालगंज. उत्तर प्रदेश का मोस्टवांटेड यासीन उर्फ सुल्तान को गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. मांझा थाने की पुलिस ने रेलवे ढाला के पास से उसकी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इसके पास से देसी कट्टा, चार कारतूस, एक रेसर बाइक बरामद की है. गिरफ्तार यासीन पर उत्तर प्रदेश में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दूसरा अपराधी फर्रुखाबाद जिले का समीर अब्बास उर्फ वसीम अली फरार हो गया है. इस पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. शनिवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. यासीन उर्फ सुल्तान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली नगर के घेरश्सामू खां का निवासी है. गोपालगंज पुलिस ने जिस वांटेड को गिरफ्तार किया है, उसे उत्तर प्रदेश की पुलिस मुठभेड़ में सात नवंबर, 2023 को गोली लगी थी. 50 हजार रुपये का घोषित है इनामयासीन पर 50 हजार रुपये का यूपी पुलिस ने इनाम घोषित किया था, जबकि फरार समीर अब्बास उर्फ वसीम अली पर 25 हजार रुपये का इनाम है. दोनों को कुशीनगर जिले में पुलिस ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई और पैर में गोली लगी थी. दोनों अपराधी गोपालगंज में किस मंशा से आये हुए थे, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. साथ ही फरार समीर अब्बास उर्फ वसीम अली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश में यासीन उर्फ सुल्तान के विरुद्ध 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें पुलिस मुठभेड़ के अलावा कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार फर्रूखाबाद, मैनपुरी, लखनऊ पश्चिम, गोरखपुर, कुशीनगर में 2012 से लेकर अबतक कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, समीर अब्बास उर्फ वसीम अली पर लखनऊ कमिश्नरेट के गुडम्बा थाने में सात, गाजीपुर में एक, कुशीनगर में तीन और गोरखपुर में एक आपराधिक मामला दर्ज है. दोनों के साथ गिरोह में शामिल कौन-कौन से अपराधी हैं, इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बिहार पुलिस की चेकिंग देख कर भाग रहे थे दोनों पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के रहनेवाले अपराधी बाइक से गोपालगंज में प्रवेश कर चुके हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. मांझा पुलिस एनएच-27 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और पुलिस की चेकिंग को देखते ही रेलवे ढाला की तरफ भागने लगे. पुलिस ने दौड़ा कर एक अपराधी यासीन उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि यासीन उत्तर प्रदेश का मोस्टवांटेड है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें