यूपी का वांछित साइबर अपराधी पीएनबी से हुआ गिरफ्तार, मिले कई एटीएम कार्ड

पंजाब नेशनल बैंक में साइबर क्राइम की योजना बनाकर पहुंचे उत्तर प्रदेश के वांछित साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर थाने की डीएसपी अवंतिका दिलीप ने गिरफ्तारी के बाद उसके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड व कैश जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 10:20 PM

गोपालगंज. पंजाब नेशनल बैंक में साइबर क्राइम की योजना बनाकर पहुंचे उत्तर प्रदेश के वांछित साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर थाने की डीएसपी अवंतिका दिलीप ने गिरफ्तारी के बाद उसके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड व कैश जब्त किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान मांझा थाना भोजपुरवा गांव निवासी मुस्ताक मियां के पुत्र नौशाद अली के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार गुरुवार को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के चंद्रगोखुल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर तलाशी शुरू की, तो उसके पॉकेट से दो एंड्राइड मोबाइल, विभिन्न बैंकों के तीन एटीएम कार्ड, पासबुक और नगद 13 हजार रुपये मिले. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार नौशाद अली से पूछताछ की गयी तो पता चला कि उसपर यूपी के बुलंदशहर में 12 लाख रुपये की साइबर ठगी का केस दर्ज है. पुलिस ने इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर भेज भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, जब्त मोबाइल से कॉल डिटेल खंगालकर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version