14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयीपुर प्रखंड प्रमुख चंदा सिंह की कुर्सी बरकरार, अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज

विजयीपुर. प्रखंड प्रमुख चंदा सिंह के विरुद्ध लाया गया अविश्वास मत मंगलवार को खारिज हो गया. मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक अनुमंडल से आये पर्यवेक्षक कौशर इमाम की देखरेख में और क्षेत्र संख्या 16 से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यता निर्मला देवी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई.

विजयीपुर. प्रखंड प्रमुख चंदा सिंह के विरुद्ध लाया गया अविश्वास मत मंगलवार को खारिज हो गया. मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक अनुमंडल से आये पर्यवेक्षक कौशर इमाम की देखरेख में और क्षेत्र संख्या 16 से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यता निर्मला देवी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई. पर्यवेक्षक कौशर इमाम ने बताया कि प्रखंड प्रमुख चंदा सिंह के पक्ष में 11 सदस्यों ने अपना विश्वास मत दिया और विपक्षी गण बैठक में आये ही नहीं. इसीलिए 19 सदस्यीय पंचायत समिति में 11 सदस्यों के अविश्वास के विरुद्ध मत रखने से चंदा सिंह पुनः प्रमुख बनी रहेंगी. पांच अगस्त को कैलाशी देवी के साथ सात बीडीसी सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख चंदा सिंह तथा उप प्रमुख मनोज गुप्ता के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया था. अविश्वास प्रस्ताव को ले प्रखंड प्रमुख चंदा सिंह ने 27 अगस्त मंगलवार को विशेष बैठक रखकर अपना-अपना पक्ष रखने के लिए बैठक बुलायी थी. इस बैठक में कैलाशी देवी अथवा अविश्वास रखने वाले अन्य किसी भी सदस्य ने बैठक में भाग नहीं लिया. अब 11 सदस्यों ने प्रमुख के पक्ष में विश्वास रखा, जिससे अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया. चंदा सिंह के पक्ष में मनोज गुप्ता उप प्रमुख, रामप्रीत यादव, उमेश ठाकुर, हीरा राम, बेबी देवी, शीला देवी, अंचला देवी, मीना देवी, प्रेमशिला देवी तथा निर्मला देवी ने अपना-अपना मत दिया. इस प्रकार प्रखंड प्रमुख चंदा सिंह तथा उप प्रमुख मनोज गुप्ता की कुर्सी बरकरार रही. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, ऑब्जर्वर कौशर इमाम, प्रखंड प्रमुख चंदा सिंह सहित 11 पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए. किसी भी शोर-शराबे और हंगामा की संभावना नहीं रहे इस चीज को देखते हुए हथुआ एसडीओ, एसडीपीओ के साथ भोरे, विजयीपुर की पुलिस प्रशासन प्रखंड परिसर में नजर रखी हुई थी. वहीं, विश्वास मत मिलने के बाद चंदा सिंह ने कहा कि कुछ सदस्यों की सोच है सिर्फ विकास को रोकना. शुरू से ही विपक्ष के सात-आठ सदस्य मेरे कार्यकाल में एक दो बार बैठक में आये होंगे. उन लोगों की मंशा है कि विजयीपुर प्रखंड का विकास अवरुद्ध रहे. इसलिए इन लोगों ने मेरे परिवार को झूठे मुकदमे में भी फंसाया है. अभी एक महीने से विकास कार्य बाधित है. पैक्स का चुनाव आने वाला है फिर दो महीना कोई विकास नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें