गोपालगंज. शनिवार को लोकतंत्र का महापर्व है. मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट डाले जायेंगे. इवीएम से मतदान होगा. भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस भी अलर्ट है. मतदाताओं को डराया या धमकाया नहीं जाये, इसलिए पुलिस शुक्रवार की शाम से ही मतदान केंद्र पर पहुंच गयी. वहीं, दूसरी तरफ मतदान में गड़बड़ी फैलाने की आशंका पर संदिग्धों की पहचान कर गिरफ्तारी की गयी. मतदान से पहले एक दर्जन लोगों को पुलिस ने उठाया है, जिन्हें थाने पर लाकर रखा गया है. वहीं, यूपी-बिहार की सीमा को पुलिस ने रात में ही सील कर दिया. बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. यूपी से आनेवाली छोटी गाड़ियों की जांच के बाद शुक्रवार को इंट्री दिलायी गयी. सड़क पर पुलिस की गश्ती पूरे दिन होती रही. डिस्पैच सेंटर से इवीएम लेकर जाने से लेकर मतदान केंद्र तक पुलिस की गश्ती रही. एसपी स्वर्ण प्रभात और डीएम मोहम्मद मकसूद आलम सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनीटरिंग करते रहे. दोनों अधिकारियों ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाने और मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील की. वहीं, मतदान से पहले जिलेभर के होटल, गेस्ट हाउस, लॉज, लाइन होटल, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पुलिस की छापेमारी हुई. पुलिस ने देर शाम से सर्च अभियान शुरू किया, जो रात तक चला. पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा. गोपालगंज रेलवे स्टेशन के अलावा थावे जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में वाहनों की जांच की. यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाके में भी गाड़ियों की जांच सघन तरीके से होती रही. उधर दियारा व सुदूर इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए घुड़सवार दल की तैनाती की गयी है. विशंभरपुर, जादोपुर, मांझा, बरौली, सिधवलिया, महम्मदपुर व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में मतदान से एक दिन पहले ही घुड़सवार दल पहुंच गया और पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त लगाता रहा. पुलिस का कहना है कि जिस इलाके में पुलिस का वाहन नहीं पहुंच पा रहा, वहां घुड़सवार दस्ता गश्त लगाकर निगरानी रख रहा है. वहीं गंडक नदी के इलाके में भी कई मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां नदी पार कर लोग मतदान करने के लिए आयेंगे. विशंभरपुर थाना क्षेत्र से लेकर जादोपुर, मांझा, बरौली और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरनेवाली गंडक नदी में पुलिस की टीम गश्त कर रही है. एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट से गंडक नदी के इलाके में गश्त कर रही है. सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक मोटर बोट से निगरानी रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है