23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, प्रदेश में गुलाबी ठंड के साथ कोहरा डालेगा असर

Bihar Weather: मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में गुलाबी ठंड के साथ कोहरा पड़ेगा. कोहरे के साथ अब गुलाबी ठंड की एहसास होने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं.

Bihar Weather: गोपालगंज में गुरुवार को इस सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला. कोहरा इतना अधिक था कि शहर और आसपास के हिस्सों में सुबह चार बजे थोड़ी देर के लिए विजिबिलिटी शून्य जैसी हो गयी. सुबह लोगों की नींद खुली, तो घने कोहरे का दर्शन हुआ. कोहरे के साथ अब गुलाबी ठंड की एहसास होने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं. गुरुवार को स्मॉग छाया रहा. नतीजा रहा कि सूर्य की रोशनी भी मंद पड़ने लगी है. हालांकि सुबह छह बजे के बाद से कोहरा कम होने लगा. लेकिन कोहरा दिन के नौ बजे से छंटा. उसके बाद भी बादलों के बने रहने के कारण चटक धूप नहीं निकल पायी. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि कोहरे की शुरुआत के साथ ही गुलाबी ठंड का भी आगाज हो गया है.

सूर्य की रोशनी हल्की पड़ते ही तापमान तेजी से लुढ़का

मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय काफी घना कोहरा रहेगा. दिन में धूप होगी. शाम को भी हल्के कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. इस सीजन में अधिकतम तापमान पहली बार 31.3 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर बढ़कर 41 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान बढ़कर 31 और न्यूनतम 17 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 18 से 20 नवंबर के बीच आसमान साफ रहेगा. कोहरा और स्मॉग हल्के पड़ जायेंगे.

कोहरा का असर

  • गाड़ियों को चलाने में परेशानी आयेगी, हाइवे पर सफर का समय अधिक रह सकता है.
  • हाइवे पर वाहनों के परिचालन में खुद भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
  • पावर लाइन में ट्रिपिंग की समस्या हो सकती है.
  • लोगों को कफ, सांस की परेशानी, आंखों में जलन, पानी आने जैसी समस्या हो सकती है.

Also Read: Aurangabad News: आस्था का महान केन्द्र है भृगुरारी धाम, कार्तिक पूर्णिमा पर मदार संगम में स्नान कल

क्या सावधानी बरतें

-जाने से पहले ट्रेन, फ्लाइट के समय की सही जानकारी लें.
-गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें.
-लंबे सफर के दौरान जरूरी सामान जैसे पानी और दवाइयां साथ रखें.
-गाड़ियों से निश्चित दूरी बनाकर रखें, सड़कों पर गाड़ियों की स्पीड कम रखें.
-साइकिल चलाते या सड़क पर पैदल चलते समय ग्लो टेप लगे कपड़े पहनें, ताकि दूर से आप नजर आ सके.

सुस्त हवाओं ने बढ़ाया पॉल्यूशन लेवल

गुरुवार को हवा सुस्त रही. हवा में नमी और ठंडक रही. इसकी वजह से प्रदूषक कण काफी निचली सतह पर बने रहे. अब 15 से 16 नवंबर तक प्रदूषण का लेवल बेहद खराब रहेगा. इसके बाद अगले छह दिन तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब ही रहने के आसार हैं. हवा की गति भी 10 से 11 किमी प्रति घंटे के आसपास रही. इसके कारण हवा में प्रदूषण का लेवल 336 पर पहुंच गया. एक्यूआइ पिछले चार दिनों से तीन सौ के ऊपर बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें