Gopalganj News : माप-तौल विभाग के दो कर्मी मिले गायब, डीएम ने किया जवाब तलब

Gopalganj News : डीएम ने बुनियाद केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया. मरीजों के फुट फॉल, उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. डीपीएम के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी जाहिर की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:56 PM

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बुधवार को जिला कृषि कार्यालय के मिट्टी जांच प्रयोगशाला, जिला मत्स्य विभाग, जिला उद्यान कार्यालय, निदेशक पौधा संरक्षण कार्यालय ,कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा कार्यालय अनुमंडल कृषि कार्यालय सहायक निदेशक ईख विकास कार्यालय, माप-तौल कार्यालय, प्रखंड कृषि कार्याल और बुनियाद केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया. कृषि कार्यालय की साफ-सफाई , प्रकाश की व्यवस्था आदि को लेकर डीइओ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि अति शीघ्र संपूर्ण भवन की साफ-सफाई कराते हुए भवन की मरम्मत, विद्युत वायरिंग एवं रंगरोगन कराने के लिए कार्यपालक अभियंता भवन से एस्टिमेट बनवाते हुए प्रस्ताव आज ही समर्पित करने के लिए निर्देशित किया. जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में पान थूकते पाये जाने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. माप-ताैल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में योगेंद्र कुमार और राजेंद्र कुमार प्रसाद अनुपस्थित पाये गये जिन पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये. इसी प्रकार ईख विकास कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जर्जर भवन की मरम्मत के औचित्य के साथ अविलंब प्रस्ताव विभाग को भेजने के लिए कहा गया. नल मरम्मत के लिए पीएचइडी को निर्देश दिये गये. कृषि कार्यालय परिसर की बाउंड्री वाल का आकलन कर चहारदीवारी निर्माण कराने को डीइओ को कहा गया. बगैर अवकाश स्वीकृति मुख्यालय छोड़ने पर होगी कार्रवाई

अवकाश स्वीकृत कराये बिना मुख्यालय छोड़ने वाले कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई . डीएम प्रशांत कुमार सीएच द्वारा विभिन्न प्रखंडों एवं जिलांतर्गत कार्यालयों के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

बुनियाद केंद्र में अधिकारी का रोका वेतन

डीएम ने बुनियाद केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया. मरीजों के फुट फॉल, उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. डीपीएम के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी जाहिर की. डीएम द्वारा बुनियाद केंद्र में लगे उपकरणों के संचालन और समस्त प्रक्रिया का जायजा लिया गया. ट्राइसाइकिल वितरण के लिए नियमित कैंप आयोजित करने को कहा. इसके अलावा बुनियाद केंद्र परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया. जिला पदाधिकारी ने टूर प्लान के अनुसार कार्य न करने एवं भ्रामक जानकारी देने के कारण आलमगीर को कड़ी चेतावनी देते हुए वेतन तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध करने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version