Loading election data...

इंतजार की घड़ियां खत्म, किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

लोकसभा चुनाव में इंतजार की घड़ियां खत्म हो गयी. किसके सिर होगा ताज मंगलवार को फैसला हो जायेगा. जनादेश पाने वाले प्रत्याशी का राजतिलक होगा. थावे मां सिंहासनी के दरबार में प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:42 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव में इंतजार की घड़ियां खत्म हो गयी. किसके सिर होगा ताज मंगलवार को फैसला हो जायेगा. जनादेश पाने वाले प्रत्याशी का राजतिलक होगा. थावे मां सिंहासनी के दरबार में प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गयी हैं. 25 मई को हुए चुनाव में जनता ने किसके सिर पर जीत की पगड़ी बांधी है, यह नतीजा काउंटिंग के बाद आयेगा. वैसे तो चुनाव के दिन से ही प्रत्याशी अपने-अपने हिसाब से वोटों की गणित बैठाकर जीत का दावा कर रहे थे. मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी. नौ बजे पहला रुझान आ जायेगा. दोपहर दो बजे तक रिजल्ट साफ हो जायेगा. मतों की गणना को लेकर सुरक्षा के थ्री लेयर इंतजाम किये गये हैं. प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल पर निषेधाज्ञा लगा दी गयी है, जिससे शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का कार्य पूरा हो सके. यहां बता दें कि जदयू से डॉ आलोक कुमार सुमन, विकासशील इंसान पार्टी से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान, भारतीय राष्ट्रीय दल से सुरेंद्र राम, निर्दलीय सत्येंद्र बैठा, गण सुरक्षा पार्टी से राम कुमार मांझी, बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेंद्र राम, बहुजन समाज पार्टी से सुजीत कुमार राम, निर्दलीय भोला हरिजन, एआइएमआइएम से दीनानाथ मांझी, निर्दलीय नमी राम और निर्दलीय अनिल राम में किसके सिर ताज होगा, इसका निर्णय हो जायेगा. वहीं, लोकसभा चुनाव में वोटरों की खामोशी के कारण इस बार के चुनाव ने रिजल्ट के दिन तक सस्पेंस बनाये रखा. ऊपर से जीत का दावा, तो अंदर सस्पेंस बरकरार रहा. इसके पीछे चुनाव के दिन तक एनडीए के सामने अपने किले को बचाने के लिए डैमेज कंट्रोल करने की सबसे बड़ी चुनौती थी. वहीं वीआइपी, राजद, कांग्रेस, वामदलों में भी वही हालात रहे. कुल मिलाकर जंग काफी रोचक बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version