16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विस चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं देंगे नौकरी : सम्राट चौधरी

माधव हाइस्कूल के खेल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. हम नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर आये हैं. उन्होंने कहा है कि इस बार 400 पार.

मांझा. माधव हाइस्कूल के खेल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. हम नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर आये हैं. उन्होंने कहा है कि इस बार 400 पार. इस देश में अापने लोकतंत्र देखा है. 52 साल तक कांग्रेस ने देश पर राज किया. देश विकसित नहीं हुआ, देश मजबूत नहीं हुआ. जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने थे, तो बहुत सारी चीजों पर बैन लगा दिया था. आज मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. अब मोदी जी ने कहा है अब सोने की चिड़िया नहीं बनाना है. मेक इन इंडिया बनाना है. 2014 में भारत विश्व के 14वें स्थान पर था. लेकिन आज दुनिया में अगर कोई देश आगे बढ़ रहा है, तो वह देश भारत है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि बिहार में विकास नहीं हुआ. तो वह बताएं कि उन्होंने क्या काम किया है बिहार के लिए. उनके परिवार ने बिहार को लूटने का काम किया है. गरीबों को शोषित करने का काम किया है. मोदी जी ने कहा है इस बार सरकार बनी, तो सोलर सिस्टम लाइट लगायी जायेगी. 2025 के चुनाव में जब हम आयेंगे, तो सब पक्का मकान होगा. इसलिए साथियों आप लोग से हाथ जोड़कर विनती है कि गोपालगंज में डॉ आलोक कुमार सुमन को विजयी बनाना है और प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करें. गोपालगंज के लोगों का सौभाग्य है अयोध्या के आप करीब हैं. राम मंदिर तो बन गया है, अब मां जानकी का स्थान बिहार में बनाना है. वहीं दूसरी ओर, एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि चार चरणों के हो चुके मतदान के बाद यह तय हो गया है कि 400 पार सीटों की संख्या के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. पिछले 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लोगों ने यह संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज की सीट पर जदयू प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन को बड़े अंतर से जीत दिलाने की जिम्मेदारी एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं की है. प्रत्येक मतदाता के पास नीतीश सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां को लेकर हमारे कार्यकर्ता जाएं. इस विकास को विपक्ष रोकना चाहता है. विपक्ष के नेताओं में हताशा एवं निराशा देखने को मिल रहा है. एनडीए बिहार की सभी सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी घरों में सम्मान घर बनाया गया. इसमें हर पंचायत को स्वच्छ बनाया गया. गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. यही तो नरेंद्र मोदी का विकास है. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज जो नौकरी की बात करते हैं. वह अपने मम्मी-पापा से पूछें पहले यहां विकास क्यों नहीं हुआ. लालू परिवार कभी गोपालगंज से चुनाव क्यों नहीं लड़ते हैं. इसलिए कि उन्होंने कोई विकास गोपालगंज के लिए नहीं किया है. उन्हें डर है हमारी जमानत जब्त हो जायेगी. आयुष्मान कार्ड योजना में गरीबों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज किया जा रहा है. हर घर बिजली पहुंचायी गयी. सबकी मालिक जनता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें