gopalganj news. महाकुंभ से लौटने के दौरान पिकअप व ट्रक की टक्कर में घायल महिला की मौत
रविवार की सुबह बढेयां ओवरब्रिज पर हुई थी टक्कर, पश्चिम बंगाल के उतरी दिनाजपुर जिला के करनदीघी थाना क्षेत्र की थी शांति मंडल
गोपालगंज. रविवार की सुबह बढेयां ओवरब्रिज पर पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई थी. महाकुंभ से लौट रहे रहे पश्चिम बंगाल के कई श्रद्धालु घायल हो गये थे. इनमें से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतका की पहचान पश्चिम बंगाल के उतरी दिनाजपुर जिला के करनदीघी थाने के खतराबाड़ी गांव की शांति मंडल के रूप में हुई. मौत के बाद पुलिस ने अपने देख रेख में शव का पोस्टमार्टम करया और परिजनों को सौंप दिया. घटना में और भी कई श्रद्धालु घाल हुये थे, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं का एक जत्था अपनी पिकअप सवारी से महाकुंभ तथा अन्य धर्मिक यात्रा कर लौट रहा था. सुबह के करीब साढे पांच बजे पिकअप जब बढेयां ओवरब्रिज पर चढ़ी, तो टेलर में टक्कर मार दी, जिससे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गये थे. श्रद्धालुओं में से ही किसी ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी तो पुलिस की गाड़ी भी करीब 20 मिनट के बाद पहुंची. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में महिलायें तथा छोटे बच्चे भी शामिल हैं. पिकअप में बच्चों एवं महिलाओं समेत 25 लोग थे जो करीब 12 दिन पहले दिनाजपुर से निकले थे तथा महाकुंभ में स्नान के बाद वे मथुरा, वृंदावन, अयोध्या आदि में दर्शन-पूजन के बाद घर लौट रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है