भोरे थाना क्षेत्र के समेरी छापर में मिट्टी धंसने से हुआ हादसा
नवमी पूजन में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गयी थीं महिलाएं
संवाददाता, भोरे रामनवमी की पूजा के लिए मिट्टी लाने गयीं दो महिलाओं समेत तीन लोग मिट्टी धंसने से दब गये. हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं मृतका के पति और एक अन्य महिला जख्मी हो गयीं. घटना भोरे थाना क्षेत्र के सुमेरी छापर गांव की है. मृत महिला की पहचान कावे गांव निवासी रंजीत यादव की पत्नी कमली देवी के रूप में हुई. घटना के बाद परिजनों में चीख- पुकार मच गयी, तो वहीं परिवार के लोगों ने मृत महिला का पोस्टमार्टम कराये बिना ही अंतिम संस्कार भी कर दिया.
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के कावे गांव निवासी रंजीत यादव और उनकी पत्नी कमली देवी तथा उनके पड़ोसी राजमंगल यादव की पत्नी संगीता देवी तीनों एक ही साथ सुमेरी छापर गांव में एक गड्ढे में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने गये थे. तीनों मिट्टी काट ही रहे थे कि ऊपर से अचानक मिट्टी धंसकर गिर गयी, जिसमें तीनों दब गये. मिट्टी में दबे रंजीत यादव का सिर बाहर रह गया, जिससे वह चीखने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे पहले बाहर निकाला.
जेसीबी मंगानी पड़ी, तब तक चली गयी जान : इसके बाद संगीता देवी को भी किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन कमली देवी (45 वर्ष) मिट्टी के अंदर ही दबी रह गयी. जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर कमली देवी को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की खबर जैसे ही इलाके में फैली कि लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गयी. रंजीत यादव और संगीता देवी को तत्काल ही लामीचौर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा था. संगीता देवी की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.