Loading election data...

विद्यालय खेल के तीसरे दिन हुई योग, ताइक्वांडो और क्रिकेट की प्रतियोगिता

बिहार सरकार के खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में चल रही जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन खेलों को आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:27 PM

गोपालगंज. बिहार सरकार के खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में चल रही जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन खेलों को आयोजन हुआ. आंबेडकर भवन में ताइक्वांडो तथा योग का आयोजन किया गया. इसमें बालक और बालिका वर्ग के अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं मिंज स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियाेगिता शुरू हुई, जिसमें पहले दिन बालक के तीनों आयु वर्ग का खेल संपन्न हुआ. आंबेडकर भवन में ताइक्वांडो तथा योग प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य तथा अन्य पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया. इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें जिले भर के अलग-अलग स्कूलों से आये प्रतिभागियों ने जिला स्तर पर अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत की. अंत में विजयी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन के द्वारा मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के अंडर- 19 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिलाकर जिलास्तरीय टीम की घोषणा की गयी. टीम में शिवम सिंह, राजू कुमार, अभिषेक कुमार पांडेय, आदित्य कुमार, गाैरव राज, सुमित कुमार, मंजीत कुमार, अनिकेत तिवारी, शाहिद साहेबजाद, विनीत कुमार यादव, मन्नू कुमार, नितेश चौरसिया, विकास कुमार, प्रियांशु पुरी, प्रियांशु राज, राहित कुमार शामिल रहे. मालूम हो कि योग अंडर 19 में गोलू कुमार तथा अभिषेक कुमार का चयन जिला स्तर पर हुआ. अंडर 17 में आदर्श तिवारी, राजू कमार ओझा, मो. कैश, मो. रौनक तथा रोहित कुशवाहा चयनित हुए. अंडर 14 में मनू कुमार, युवराज कुमार, अंकुश कुमार, आकाश कुमार, गुड्डू कुमार शामिल रहे. उधर, ताइक्वांडो के अंडर 19 के बालक वर्ग में अलग-अलग भार वर्गों में अनुराग कुमार, आशुतोष कुमार, अभय कुमार शर्मा, कुंदन कुमार, गोलू कुमार विजयी हुए. वहीं बालिका वर्ग में सलोनी कुमारी, रितिका कुमारी, समृद्धि कुमारी, दिशा कुमारी, पूनम कुमारी, दिव्या कुमारी विजेता बनी. अंडर 17 के बालिका वर्ग में परी गुप्ता, सिमरन खातून, शिखा प्रदीप, साक्षी कुमारी, खुशबू यादव, हलीमा खातून, शिखा पांडेय, समृद्धि राज, करिश्मा कुमारी, सिद्धि कुमारी, अनन्या कुमारी, सिमरन कुमारी यादव, स्नेहल सोनी, साधना कुमारी, इशिका कुमारी तथा अंकिता विश्वकर्मा विजयी हुई. वहीं बालक वर्ग में उज्ज्वल मिश्रा, शिवम कुमार, अमरजीत प्रसाद, हिमांशु तिवारी, अंकित कुमार, नमन सिंह, विशाल तिवारी, सूरज तिवारी, हर्ष राज, अक्षत कुमार श्रीवास्तव, अनमोल कुमार श्रीवास्तव, रेहान आलम, अनुभव पांडेय विजेता बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version