महिला साइबर अपराधी के झांसे में फंसा युवक, टेलीग्राम पर कंपनी बनायी, फिर 12 लाख की ठगी का हुआ शिकार

कम समय में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लालच में फंसकर एक युवक ने 12 लाख रुपये गंवा दिये. खुद के साथ-साथ अपने दोस्तों के भी पैसा लगवा दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:45 PM

गोपालगंज. कम समय में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लालच में फंसकर एक युवक ने 12 लाख रुपये गंवा दिये. खुद के साथ-साथ अपने दोस्तों के भी पैसा लगवा दिये. महिला साइबर अपराधियों के जाल में फंसे युवक ने 1080 रुपये का लाभ कमाया, उसके बाद कई किस्तों में करके 12 लाख रुपये के ठगी का शिकार हो गया. मामला सामने आने के बाद साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. हालांकि साइबर पुलिस के पकड़ से अपराधी दूर हैं. बताया जाता है कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के रहनेवाले राजन भाटिया को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ने के बाद पल्लवी नाम के साइबर अपराधी का मैसेज आया. महिला साइबर अपराधी ने घर बैठे ऑनलाइन काम करके बिना लागत के पैसा कमाने का लालच दिया, इसके बाद एक वीडियो बनवाकर 1080 रुपये खाते में भेज दिये. राजन भाटिया को लगा कि ये काम बहुत अच्छा है. दूसरे दिन युवती ने युवती ने अधिक पैसा कमाने का लालच देकर पैसा जमा करवाया. उसके बाद राजन भाटिया ने कई किस्तों में करके पैसे लगाना शुरू कर दिया. 12 लाख रुपये लगाने के बाद पता चला कि वह साइबर अपराधियों के फ्रॉड का शिकार हो गया. तब उसने साइबर हेल्पलाइन -1930 पर शिकायत कर गुहार लगायी. साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर की है. हालांकि अब तक साइबर अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version