Loading election data...

विजयीपुर में दो दिनों से लापता युवक की गला रेतकर हत्या

विजयीपुर थाना क्षेत्र के भुजौली कला गांव से दो दिन पहले लापता हुए युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. युवक का शव मृतक के घर से थोड़ी दूर लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक पुलिया के पास पानी में मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:14 PM

विजयीपुर. विजयीपुर थाना क्षेत्र के भुजौली कला गांव से दो दिन पहले लापता हुए युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. युवक का शव मृतक के घर से थोड़ी दूर लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक पुलिया के पास पानी में मिला. मृत कमल राम का 23 वर्षीय पुत्र देव कुमार है, जो पांच दिन पूर्व दिल्ली से घर आया था. दिल्ली में किसी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन का काम कर रहा था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे के करीब वह घर से बाहर अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. उसके बाद उनलोगों के साथ वह गांव में घूमने चला गया. नौ बजे जब परिजन खाना खाने के लिए फोन करने लगे तब उसका मोबाइल बंद बताने लगा. उसके बाद परिजनों के बीच बेचैनी बढ़ गयी. परिजन उसे ढूंढ़ने लगे. रात भर उसकी खोजबीन की गयी लेकिन कहीं कोई सुराग नही मिला. अगले दिन शनिवार की सुबह से लेकर शाम तक चारों तरफ एवं रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला, तो शाम को स्थानीय चौकीदार को इसकी सूचना दी गयी. चौकीदार परिजनों के साथ आसपास के झाड़ी-झुग्गी एवं पुलिया में काफी खोजबीन की गयी. कहीं सुराग नहीं मिला. घर से कुछ दूरी पर लगभग सौ मीटर एक पुलिया के पास पानी में पड़ा मिला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मां सोनमती देवी दहाड़ मार कर रोने लगी. वह जवान बेटे का शव देख बार-बार बेहोश हो जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने अपने दल-बल के पास घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. हत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है कि किस कारण से उसकी हत्या की गयी है. मृत देवा कुमार छह भाई एवं तीन बहन हैं. इसमें छह भाइयों में सबसे छोटा भाई था देवा कुमार. वहीं भाईयों में तीन भाई एवं दो बहन की शादी हो चुकी है. वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में रहकर मजदूरी का काम करता था. जो एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली से घर आया था. इसी बीच हत्यारों ने उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता विजयीपुर थाना पहुंचे. जहां विजयीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसडीपीओ ने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहां मृतक के परिजनों के बताने पर एसडीपीओ ने पुलिस बल के साथ एक पड़ोसी के बाथरूम की जांच की, जहां से खून से लथपथ एक चाकू, मृतक का टी-शर्ट एवं दो-तीन कपड़े मिले. जिसे पुलिस ने बरामद कर थाना लाया. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version