Loading election data...

कर्ज से परेशान युवक ने फंदे से लटक की आत्महत्या

सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी की घटना, बैंक के कर्ज व टेम्पो के लिये ब्याज पर लिये थे पैसे

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:45 PM

गोपालगंज. लोन पर ऑटो व बाइक खरीदने के बाद कर्ज में डूबे एक युवक ने शुक्रवार की रात अपने घर में आत्महत्या कर ली. गमछा का फंदा बनाकर वह इससे लटक गया. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव की है. शनिवार की सुबह जब परिजनों ने उसे देखा तो कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान अमित सहनी के रूप में की गयी. युवक पर करीब चार लाख का कर्ज था. कर्जदाता अपने पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन पत्नी की बीमारी के कारण उसपर कर्ज बढ़ता गया और कर्ज चुका पाने में वह असमर्थ वह हो गया. इस कारण वह काफी तनाव में रहने लगा था. शुक्रवार की देर रात परिवार के लोग खाना पीना खाकर जब सो गए, तब उसने गमछे का फंदा बनाया और झूल गया. सुबह जब उसकी पत्नी जगी तो शव लटकता देख शोर मचाने लगी. शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक के ससुर रामजी सहनी ने बताया कि उसके ऊपर चार लाख से ज्यादा का कर्ज हो गया था. पेशे से वह ड्राइवर था. लोन पर ऑटो और बाइक खरीदा थी. समूह लोन लेकर मकान बनवाया. इसके बाद पत्नी की तबीयत खराब हो गयी. कर्ज लेकर ही उसका इलाज करवाया. कुछ दिन पहले ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थी. यूडी केस दर्ज : मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने कहा कि मामला यूडी केस का है. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया की युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version