बरहिमा टोल टैक्स पर 9.13 लाख कैश के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दाैरान बाइक सवार एक युवक के पास से नौ लाख 13 हजार रुपये बरामद किया है. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. वहीं, जब्त कैश की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम को बुलाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:33 PM

गोपालगंज. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दाैरान बाइक सवार एक युवक के पास से नौ लाख 13 हजार रुपये बरामद किया है. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. वहीं, जब्त कैश की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम को बुलाया गया है. शनिवार को सिधवलिया थाने की पुलिस ने बरहिमा गांव के पास एनएच-27 पर बने टोल टैक्स के समीप कार्रवाई की है. कैश के साथ पकड़ा गया युवक पूर्वी चंपारण के केसरिया का रहनेवाला बताया गया है. पुलिस की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार थानाध्यक्ष हरेराम कुमार बरहिमा टोल टैक्स के पास वाहन जांच कर रहे थे. जांच के दौरान एक बाइक सवार को रोक जब तलाशी ली गयी, तो उसके पास से नौ लाख 13 हजार रुपये कैश बरामद किये गये. पुलिस ने रुपये को जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि आयकर की टीम द्वारा मामले की जांच की जायेगी कि बरामद रुपया कैसा और किसका है. शुरुआती जांच में युवक ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी का काम करता है. ग्रामीण इलाके में लोगों को लोन पर पैसा देने के लिए लेकर केसरिया जा रहा था. बता दें कि इसके पहले जादोपुर थाने की पुलिस ने चार लाख 38 हजार रुपये कैश बरामद किया था. हाल के दिनों में कैश लेकर जाने के मामले सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. सुरक्षा के लिहाज से अधिक कैश लेकर जाने पर पुलिस ने चिंता जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version