फुलवरिया के होटल संचालक से भोरे के युवक ने की 21 लाख रुपये की ठगी
फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर बाजार के एक होटल संचालक से भोरे थाना क्षेत्र के एक युवक में दवा दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी कर ली है.
फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर बाजार के एक होटल संचालक से भोरे थाना क्षेत्र के एक युवक में दवा दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी कर ली है. होटल संचालक ने जब पैसे की मांग की, तो उक्त युवक मारपीट पर उतारू हो गया तथा पैसा देने से इंकार कर दिया. इस संबंध में फुलवरिया थाने में प्राथमिकी करायी गयी है. प्राथमिकी में माड़ीपुर गांव निवासी होटल संचालक दुर्गा शंकर शाह ने आरोप लगाया है कि 4 वर्षों पूर्व 2020 में उनके होटल पर भोरे थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव निवासी नसीम अंसारी का आना-जाना लगा हुआ था. इसी बीच उससे दोस्ताना संबंध हो गया. नसीम अंसारी होटल संचालक को नेचुरल हर्बल लाइफ नाम की एक दवा कंपनी में पैसा इन्वेस्ट का झांसा देते हुए 40 लाख हड़प लिये. होटल संचालक द्वारा जब पैसे वापसी का दबाव बनाया गया, तो नसीम अंसारी ने 19 लाख रुपये संचालक को लौटा दिए. उसके बाद 21 लाख रुपये को वकालतन गवाह के समक्ष किस्त बनाकर देने की बात करते हुए कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी. चार वर्ष बीतने के बाद भी नसीम अंसारी द्वारा होटल संचालक के शेष बचे 21 लाख रुपये नहीं लौटाये गये. बीते जून माह में होटल संचालकने भोरे थाना क्षेत्र के दुबलिया गांव निवासी नसीम अंसारी के घर पहुंच कर शेष रुपये की मांग की, तो उक्त युवक रुपये लौटाने से इनकार करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली. घबराये होटल संचालक ने फुलवरिया थाने में लिखित शिकायत देकर नसीम अंसारी को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी करायी है. थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज में बताया कि पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी कर ली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है