20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवरिया में दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, मचा कोहराम

स्थानीय थाना क्षेत्र के कोयला देवा-श्रीनगर मुख्य पथ पर गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कोयला देवा-श्रीनगर मुख्य पथ पर गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक कोयला देवा गांव के निवासी नागेंद्र सिंह का 32 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह बताये जाते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक दीपक कुमार सिंह बाइक पर सवार होकर घर से कोयला देवा बाजार जा रहे थे. वह जैसे ही कोयला देवा -श्रीनगर मुख्य पथ पर पहुंचे की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गईयी, जिसमें वह खून से लहूलुहान हो गये. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. साथ में पुलिस जांच में जुट गयी. दीपक कुमार सिंह की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. वहीं इकलौते पुत्र की मौत की सूचना पाकर पिता नागेंद्र सिंह माता कमलेश देवी दहाड़ मारते हुए जमीन पर गिर पड़े. जबकि पत्नी डॉली देवी गोद में लिए 3 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के साथ रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. मृतक दीपक कुमार सिंह अपने पिता नागेंद्र सिंह के व्यावसायिक कार्यों को देख-रेख करते थे. उधर परिजनों ने बताया कि इकलौते पुत्र के मौत के बाद घर का चिराग बुझ गया. परिजनों ने बताया कि दीपक कुमार सिंह की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. मृतक दीपक कुमार सिंह एक बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे. जिनकी मौत के कारण गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें