16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के नरेला में बघेजी के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

बरौली थाना क्षेत्र के बघेजी गांव के एक युवक की मौत गुरुवार को दिल्ली के नरेला में हो गयी.

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के बघेजी गांव के एक युवक की मौत गुरुवार को दिल्ली के नरेला में हो गयी. मृत युवक बघेजी के शिवजी सिंह का बेटा 24 वर्षीय सनुप कुमार है. सनुप कुमार करीब चार वर्ष पहले अपने ही गांव के बिजली के पेटी ठेकेदार रोहित शर्मा के बुलाने पर दिल्ली गया था और काम कर रहा था, जबकि मुख्य ठेकेदार राकेश कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार वह 15 अगस्त को शाम के चार बजे अपने एक साथी के साथ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देख कर अपने कमरे पर वापस जा रहा था. वह अभी नरेला श्मशान घाट के पास पहुंचा था, तभी सामने से अनियंत्रित आ रही कार ने उसे ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद उसका साथी उसे नजदीक के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज होने लगा. इलाज के दौरान ही रात के करीब 12:30 बजे सनुप कुमार ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद ठेकेदार ने इसकी सूचना बघेजी गांव में दी, तो जैसे गांव में कोहराम मच गया. किसी को भी सनुप की मौत की सूचना पर विश्वास नहीं हो रहा था. सूचना पर सनुप के भाई विजय कुमार तथा एक दो अन्य ग्रामीण दिल्ली रवाना हो गये. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर रविवार को बघेजी पहुंचेंगे, जहां उसका अंतिम संस्कार होगा. सनुप की मौत की खबर पर उसके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सनुप की शादी अगले साल 2025 में होने वाली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें