फुलवरिया में दो बाइकों की टक्कर में युवक की गयी जान, एक घायल
भागीपट्टी समउर-मीरगंज मुख्य पथ पर बथुआ बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक खून से लहूलुहान हो गया.
फुलवरिया. भागीपट्टी समउर-मीरगंज मुख्य पथ पर बथुआ बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक खून से लहूलुहान हो गया. मृत युवक थाना क्षेत्र के भागवत परसा टोला तूरपट्टी गांव निवासी नागेंद्र सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह था. वहीं दूसरा घायल गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाक्षपुर गांव निवासी रवींद्र पटेल का पुत्र अनु पटेल बताया जाता है. भागवत परसा टोला तूरपट्टी गांव निवासी अनिल सिंह बथुआ बाजार पेट्रोल पंप से डीजल लाने के लिए घर से निकले थे. वे जैसे ही बथुआ बाजार शिव मंदिर बरेठा पोखर के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर गिरते ही अनिल सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार भी बुरी तरह जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाने में पदस्थापित प्रिंस कुमार बसंत पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को स्थानीय मरछिया देवी रेफरल अस्पताल में दाखिला कराया, जहां चिकित्सकों ने अनिल सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्नू पटेल का प्राथमिक इलाज कर स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मृत अनिल सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. वहीं दूसरी ओर भागवत परसा टोला तुरपट्टी गांव में मृतक अनिल सिंह की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. अनिल सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. अपने पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही पिता नागेंद्र सिंह व माता रमावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी पिंकी देवी अपनी गोद में लिये इकलौते पुत्र के साथ रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. लोगों ने बताया कि मृत अनिल सिंह एक बहुत ही मिलनसार युवक था. अनिल की मौत ने पूरे परिवार को एक तरफ झकझोर कर रख दिया है, तो दूसरी तरफ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.