गोपालगंज के युवक की सऊदी में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बिहार के गोपालगंज स्थित मांझा थाना क्षेत्र के लंगटुहाता गांव के एक युवक की मौत सऊदी के मक्का में हो गयी. वह मक्का शहर की एक कंपनी में लिफ्ट टेक्निशियन का काम करता था.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज स्थित मांझा थाना क्षेत्र के लंगटुहाता गांव के एक युवक की मौत सऊदी के मक्का में हो गयी. वह मक्का शहर की एक कंपनी में लिफ्ट टेक्निशियन का काम करता था. मृतक तबारक हुसैन का पुत्र अब्दुल रहमान था. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि दो वर्ष पहले से मक्का में रहकर वह वहां की कंपनी में काम करता था. रविवार की सुबह उसकी मौत की मनहूस खबर परिजनों को मिली. रहमान के साथ काम कर रहे गांव के लोगों ने उसकी मौत की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिली कि रविवार की सुबह रहमान को उल्टी होने लगी व नाक से खून आने लगा.
जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने बताया कि समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौत हुई है. शनिवार की रात ही हुई थी बात मौत से पहले शनिवार की रात ही परिजनों से रहमान की बात हुई थी. बातचीत के दौरान उसने सऊदी में भी कोरोना के चलते एक लॉकडाउन होने की बात बतायी थी. उसने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होते ही वह घर वापस आ जायेगा. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. साथ रहने वाले युवकों ने मक्का से बताया कि वे भी कोरोना की आशंका से डर गये थे. लेकिन, डॉक्टरों ने रहमान की मौत कोरोना होने से इन्कार किया.