Loading election data...

नहर में मौत की डुबकी लगा कर युवक बना रहे हैं रील्स

प्रखंड मुख्यालय के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर में पाबंदी के बावजूद मौत की डुबकी लगा कर युवा रील्स बना रहे. गर्मी बढ़ते ही नहरों में नहाने वाले बच्चों व युवकों की संख्या बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 11:36 PM

फुलवरिया. प्रखंड मुख्यालय के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर में पाबंदी के बावजूद मौत की डुबकी लगा कर युवा रील्स बना रहे. गर्मी बढ़ते ही नहरों में नहाने वाले बच्चों व युवकों की संख्या बढ़ गयी है. इससे पानी में बहकर कई युवकों की मौत भी हो चुकी है. पुलिस प्रशासन ने नहरों में नहाने पर पाबंदी लगा रखी है. इसके बावजूद कई युवक नहर में मौत की डुबकी लगा रहे हैं. अभिभावक भी बच्चों को नहर पर जाने से नहीं रोक रहे हैं. इसको लेकर पुलिस की गश्ती टीम लगातार नहर की मुख्य सड़कों पर गश्त करते नजर आती है ताकि युवकों को नहर में नहाने से रोका जा सके. इसका कोई असर नहीं हो रहा है. फुलवरिया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज तथा श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि दोपहर व शाम को नहर पर पुलिस गश्त कर रही है. बच्चे व युवक नहर में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे मामले में सख्ती बरती जायेगी और मौके से पकड़े गए युवकों के अभिभावकों को भी मौके पर बुलाकर पहले समझाया जायेगा. इसके बाद भी युवक नहीं मानें, तो कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के मुताबिक सवनही पट्टी, जनता बाजार, काजीपुर, माड़ीपुर, भटवलिया, बंशी बतरहां और कररिया ठकुराई नहर के पुल से युवक 11:00 बजे के बाद छलांग लगाकर मौत की डुबकी लगा रहे हैं. इतना ही नहीं, पुलों से छलांग लगाकर बच्चे इंस्टाग्राम पर रील्स बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version