OMG! बिहार में जेल चेकिंग के दौरान मोबाइल निगल गया कैदी, भयंकर दर्द हुआ तो पहुंचा अस्पताल, जानें पूरा मामला

बिहार के गोपालगंज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चनावे जेल में रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़े जानें के डर से एक कैदी ने अपना मोबाइल फोन ही निगल लिया. हालांकि, चेकिंग के वक्त तो वो बच गया. मगर इसके बाद कैदी के पेद में भयंकर दर्द शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 10:57 AM

बिहार के गोपालगंज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चनावे जेल में रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़े जानें के डर से एक कैदी ने अपना मोबाइल फोन ही निगल लिया. हालांकि, चेकिंग के वक्त तो वो बच गया. मगर इसके बाद कैदी के पेद में भयंकर दर्द शुरू हो गया. इसके कारण आनन-फानन में गोपालगंज सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया. जब डॉक्टरों ने इसकी जांच की तो पता चला कि उसे पेट में मोबाइल फोन है. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसे सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

Also Read: पटना में बढ़ रहा साइबर फ्रॉड का नेटवर्क, 53 वर्षीय सरकारी कर्मी को बनाया सेक्सटॉर्शन का शिकार,जानें पूरा मामला

एक्सरे में दिखा मोबाइल फोन

बताया जा रहा है कि गोपालगंज के चनावे की जेल में बंद कैदी के पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसके पेट का एक्सरे किया गया. पेट के एक्सरे में मोबाइल जैसा कुछ दिखा. इसपर डॉक्टरों को भरोसा नहीं हुआ तो फिर से जांच की गयी. इसके बाद सभी हैरान रह गए. फिर कैदी के लिए इलाज के लिए डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जो कैदी के ऑपरेशन पर फैसला लेगी.

पीएमसीएच किया गया रेफर

गोपालगंज सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन ने बताया कि कैदी के ऑपरेशन के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. ये अपने आप में एक अनुठा मामला है. हालांकि, डॉक्टरों की राय पर फिलहाल उसे पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है.वहीं कैदी के पेट में मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन में खलबली मची हुई है. मामले के कारण जेल प्रबंधन पर भी सवाल उठने लगा है कि जेल के अंदर मोबाइल फोन आया कैसे. मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. बताया जा रहा है कि आज कैदी को पटना भेजा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version