12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में सड़क हादसे का शिकार हुए BJP विधायक, प्रमोद कुमार की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

गोपालगंज उप चुनाव के लिए प्रचार करने जा रहे भाजपा विधायक प्रमोद कुमार की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. विधायक के गाड़ी को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मोतिहारी के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार की गाड़ी में बुधवार को बेकाबू टेलर ट्रक ने टक्कर मार दी है. ये हादसा गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के पास एनएच-27 के पास हुआ. हादसे में विधायक की स्कॉर्पियो और कार क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि इस हादसे में विधायक प्रमोद कुमार बाल-बाल बच गए हैं. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिस स्कॉर्पियो में विधायक सवार थे, वह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं विधायक की दूसरी गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार 

सड़क हादसे के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि प्रमोद कुमार मोतिहारी से गोपालगंज में उप चुनाव की प्रचार करने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान कोईनी गांव के पास पीछे से आ रही ट्रेलर ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. ट्रेलर ने पहले विधायक की स्कॉर्पियो में टक्कर मारी, उसके बाद उनकी कार में टक्कर मार दी. हादसे के बाद एनएच-27 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.

दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को किया गया जब्त

पुलिस ने हादसे की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच करते हुए दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर लिया है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मामले में विधायक की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है. मामले में पुलिस जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. वहीं हादसे के बाद विधायक प्रमोद कुमार चुनाव प्रचार के लिए गोपालगंज रवाना हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें