8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: हथुआ राज के महाराजा के भाई की मौत का खुलेगा राज, जानिए सुसाइड नोट में लिखी वजह और नाम के बारे में…

Bihar Crime News: गोपालगंज में हथुआ राज के महाराजा के चचेरे भाई जितेंद्र प्रताप शाही की गोली लगने से रविवार को मौत हो गयी. ये मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी तफ्तीश में पुलिस लगी है. वहीं अब एक सुसाइड नोट ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है.

Bihar Crime News: गोपालगंज स्थित हथुआ थाना क्षेत्र के बबुआ जी कैंपस में रविवार को हथुआ राज के महाराजा के चचेरे भाई जितेंद्र प्रताप शाही की गोली लगने से रविवार को मौत हो गयी थी. पुलिस को घटनास्थल पर से एक लाइसेंसी हथियार, गोली और कई आपत्तिजनक सामान मिले थे. मौत की जांच के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया और हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. अब इस मौत मामले में एक नया मोड़ आया है. पुलिस को घटनास्थल पर से एक सुसाइड नोट मिला है.

हथुआ राज के महाराज के चचेरे भाई की मौत का मामला

हथुआ राज के महाराज के चचेरे भाई जितेंद्र प्रताप सिंह की गोली लगने से मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को जांच में घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. इसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध हथुआ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. तफ्तीश के बाद पुलिस के सामने कई और नाम आ सकते हैं. वहीं, हथुआ पुलिस ने इस कांड में जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है.

सुसाइड नोट में क्या मिला?

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतक जितेंद्र प्रताप शाही के शव के पास से मिले सुसाइड नोट में खुद को लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने की बात कही गयी है. यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके पट्टीदार और रिश्तेदारों ने जितेंद्र प्रताप शाही को झांसे में रखकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये हैं, जिसका दुरुपयोग संपत्ति हड़पने में किया जा सकता है. इसको लेकर वह कई दिनों से तनाव में जिंदगी गुजार रहे थे.

Also Read: बिहार में बाढ़ के हालात, कोसी-सीमांचल में सड़क के 4 फीट ऊपर तक बह रहा पानी, पटना समेत अन्य जिलों का जानें हाल
सुसाइड नोट में आये नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया

एसपी ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदु पर पुलिस जांच कर रही थी, इसके लिए पटना से फिंगर एक्सपर्ट और मुजफ्फरपुर से एफएसएल टीम को बुलाया गया था. दोनों टीमों की जांच के बाद मेडिकल टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. एसपी ने कहा कि सुसाइड के मामले में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में जांच जारी है. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है. जिनका नाम सामने आया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल सुसाइड नोट में आये नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

पेशे से इंजीनियर रहे जितेंद्र प्रताप सिंह 

बता दें कि हथुआ राज के महाराजा के चचेरे भाई और पेशे से इंजीनियर रहे जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार की दोपहर बबुआ जी कैंपस में लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर ली थी. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की दोपहर शव को हथुआ स्थित बबुआ जी साहेब के कैंपस में मृतक के परिजन को सौंप दिया गया था.

रविवार को गोली लगने से मौत

बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर लाइसेंसी हथियार से गोली चली. गोली इंजीनियर जितेंद्र प्रताप शाही के गले में जाकर लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के दो से तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गयी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या मानकर ही जांच शुरू की थी. उन्होंने कहा कि पुलिस मृतक के साथ पूर्व के विवाद, पारिवारिक विवाद समेत अन्य घटनाओं पर जांच कर रही है. इस घटना के बाद पुलिस ने आलीशान मकान को छावनी में तब्दील कर दिया और कमरे में एफएसएल टीम के पहुंचने तक किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी थी.

हथुआ स्टेट के बबुआ जी के भाई थे जितेंद्र प्रताप शाही

बता दें कि मृत जितेंद्र प्रताप शाही हथुआ स्टेट के स्व. कैलाश शाही उर्फ बबुआ जी के सबसे छोटे भाई थे. हथुआ में उनके बड़े भाई शैलेंद्र प्रताप शाही व भतीजे रहते हैं. वहीं उनका परिवार पटना में रहता है. हथुआ में अपनी संपत्ति और जायदाद की देखभाल करने के लिए अक्सर हथुआ आते रहते थे. घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, परिवार के सदस्य इस घटना के बारे में कुछ बताने से परहेज करते रहे. दूसरी तरफ हथुआ स्टेट के बबुआ जी के भाई के साथ घटी इस घटना ने सबको चौंका दिया है. इस घटना को लेकर जिले में अलग-अलग चर्चाएं चलती रहीं. वहीं अब सुसाइड नोट मिलने के बाद इसे आत्महत्या मानकर ही लोग चल रहे हैं लेकिन पूरी जांच के बाद अब ये सामने आएगा कि आखिर इस घटना के पीछे की वजह क्या रही और सुसाइड नोट की हकीकत क्या है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें