Loading election data...

दरभंगा में एम्स खोलने के लिए औपचारिक अनुमति मिली, निर्माण में खर्च होंगे 1261 करोड़

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधान परिषद में कहा कि दरभंगा में एम्स खोलने के लिए औपचारिक अनुमति मिल गयी है. 1261 करोड़ रुपये की लागत से यहां स्थापित किये जाने वाले एम्स से उत्तरी बिहार के मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2021 9:48 AM

पटना. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधान परिषद में कहा कि दरभंगा में एम्स खोलने के लिए औपचारिक अनुमति मिल गयी है. 1261 करोड़ रुपये की लागत से यहां स्थापित किये जाने वाले एम्स से उत्तरी बिहार के मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

उन्हें इलाज के लिए पटना व राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. इस मंजूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली की को याद करते हुए कहा कि उन्हीं के कार्यकाल में दरभंगा एक्स के प्रस्ताव को प्रारंभिक मंजूरी मिली थी. कहा कि दरभंगा एम्स कुछ ही दिनों में धरातल पर उतरता दिखाई देगा.

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 13264 करोड़ की अनुदान मांग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि इलाज के लिए राज्य के बाहर नहीं जाना पड़े. उन्होंने यह बात सोमवार को विधान परिषद की दूसरी पाली में स्वास्थ्य बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कही.

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार कैंसर की रोकथाम के लिए संकल्पित है. विभाग प्रदेश में जिला स्तर पर कैंसर डिटेक्शन सेंटर खोलने जा रहा है. 14 जिलों में इसकी औपचारिक कवायद शुरू की गयी है. मुजफ्फरपुर में भी 50 बेडों का कैंसर कीमियोथेरेपी सेंटर भी खोला गया गया है.

एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्राेम (चमकी) पर काबू पा लिया गया है. यहां बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधा से लैस देश का सबसे बड़ा पीकु अस्पताल खोला गया है.उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सीय सुविधा देने में क्षेत्रीय संतुलन का ख्याल रखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण कर लिया गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version