Loading election data...

Bihar News: पटना में बंटवारे को लेकर गोतनी की कर दी हत्या, बाढ़ में छह गोली मार कर किसान की ले ली जान

बाबूपुर निवासी रामबाबू सिंह की पत्नी सरोजा देवी और श्याम बाबू की पत्नी गीता देवी के बीच घर के बंटवारे को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार से जमकर मारपीट होने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 11:59 AM

पटना के बाबूपुर गांव में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब दो गोतनियों ने घर के बंटवारे को लेकर एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. हमले में जख्मी मांझिल गोतनी की इलाज के दौरान बिहटा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. मृतका सरोजा देवी (55 वर्ष) बाबूपुर निवासी रामबाबू सिंह की पत्नी थी. वारदात के बाद गांव के लोग सकते में हैं और दोनों पक्ष में तनाव का माहौल बुधवार रात तक जारी रहा.

लाठी-डंडे और धारदार हथियार से जमकर मारपीट होने लगी

बताया जाता है कि बाबूपुर निवासी रामबाबू सिंह की पत्नी सरोजा देवी और श्याम बाबू की पत्नी गीता देवी के बीच घर के बंटवारे को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था और अक्सर घर में झगड़ा होता रहता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बुधवार दोपहर में भी कहासुनी हुई थी. विवाद इस कदर बढ़ गया कि लाठी-डंडे और धारदार हथियार निकल गये और जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट में धारदार हथियार से सिर में गंभीर चोट लगने से सरोजा देवी घायल हो गयी.

वारदात के बाद आरोपित छोटी गोतनी घर से भाग निकली

पड़ोसी उसे इलाज के लिए बिहटा ले गये, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वारदात के बाद आरोपित छोटी गोतनी घर से भाग निकली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना के बाद परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया. मृतका का बेटा सुबोध कुमार व बेटी सुधा कुमारी गम में बदहवास हो गये. नौबतपुर थानेदार ने बताया कि घर के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में मृतका के पति रामबाबू सिंह ने अपने भाई श्याम बाबू, भतीजा दीपू कुमार, भावा गीता देवी, भतीजी अंजनी कुमारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है.

Also Read: Bihar News: मामी और भांजे में था प्रेम प्रसंग, करना चाहते थे शादी, रोड़ा बने मामा की कर दी थी हत्या
बाढ़ में छह गोली मार कर किसान की ले ली जान

बाढ़. बुधवार को भदौर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर शव गड्ढे में फेंक फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मृतक के शव को गड्ढे से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची भदौर थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल भेजा. यह घटना भदौर थाना क्षेत्र के सुंदरचक गांव के पास की है. बताया जाता है कि बरआने गांव निवासी 50 वर्षीय किसान विनय कुमार सिंह को अपराधियों ने छह गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया.

इस घटना को लेकर एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए टेक्निकल एविडेंस जुटाने की कोशिश जारी है. भदौर थाना के एएसआइ प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच करने के बाद ही असल बात पता चल पायेगी. बताया जाता है कि विनय कुमार सिंह मुखिया का समर्थक था.

Next Article

Exit mobile version