20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार कार्यक्रम में बोले राज्यपाल, बिहार आकर मैं भी हो गया हूं बिहारी बाबू

राज्यपाल ने कहा कि बिहार में आने के बाद पला चला कि बिहार के बाहर राज्य की छवि गलत तरीके से प्रचारित की गयी है. यहां के लोगों से मिलने के बाद पता चला कि यहां के लोग सकारात्मक नजरिये वाले हैं. लोगों में गजब की खूबियां हैं.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बिहार अपने बूते आगे बढ़ेगा. बिहार के लोग मेहनती हैं, यहां प्राकृतिक संसाधन भरपूर है. ऐसे में किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. राज्य के बाहर के लोगों में बिहार की छवि बदली है. बिहार वासियों को नकारात्मक सोच को पीछे छोड़ देना चाहिए. अब हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए. हम देने वाले बनेंगे. शनिवार को मौर्या होटल सभागार में प्रभात खबर की ओर से आयोजित शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मैं गोवा निवासी हूं, लेकिन अब मैं बिहारी बाबू हूं. बिहारी बाबू बन कर रहूंगा.

आर्लेकर ने प्रभात खबर के मंच से राज्य के दूरदराज से आये विभिन्न विधाओं में राज्य और देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले 55 लोगों को सम्मानित किया. राज्यपाल ने कहा कि बिहार के लोग पूरे देश में, यहां तक कि गोवा के आर्थिक उत्थान में योगदान दे रहे हैं. उन्होंने गोवा में बिहारियों की योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के लोग गोवा में हिंदी अखबार निकाल रहे हैं. यहां के कई जिलों के लोग गोवा में विविध काम करके भी वहां के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनका योगदान अहम है.

आर्लेकर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा. लेकिन इसके लिए सभी को कोशिश करनी होगी. मैं अकेला कुछ नहीं कर पाऊंगा. बिहार को एकजुट होकर अब आगे बढ़ने की जरूरत है. इस परिदृश्य में शाइनिंग स्टार्स को सम्मानित करने की प्रभात खबर की पहल सराहनीय है. सही मायने में यह एक दूसरे का सम्मान है. आर्लेकर ने कहा कि छोटे-छोटे काम करने वाले भी आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान देते हैं. उन्हें भी पहचान कर सम्मान देना चाहिए. कहा कि एक समय था कि देश में पद्म सम्मान केवल सेलिब्रिटी और कुछ खास लोगों तक ही सीमित थे. अब सोचने का दायरा बदल गया है. नयी सोच के साथ काम किया जा रहा है. यही वजह कि पद्म सम्मान पाने वालों में धरातल पर काम करने वाले शामिल हो रहे हैं. इस तरह पद्म सम्मान पाने वालों की व्याख्या बदल गयी है.


यहां के लोग सकारात्मक नजरिये वाले

राज्यपाल ने कहा कि बिहार में आने के बाद पला चला कि बिहार के बाहर राज्य की छवि गलत तरीके से प्रचारित की गयी है. यहां के लोगों से मिलने के बाद पता चला कि यहां के लोग सकारात्मक नजरिये वाले हैं. लोगों में गजब की खूबियां हैं. यहां की परंपरा काफी उज्जवल है. यहां समाज सेवा का भाव भी अधिक है. आर्लेकर ने सम्मान पाने वालों से कहा कि आप लोगों के राज्य के विकास में बेहतर योगदान की वजह से ही सम्मानित किया गया है. यह आपका ही नहीं, मेरा भी सम्मान है. राज्यपाल ने अपने अंदाज में कहा कि बिहार के लोग तालियां कम बजाते हैं. लेकिन इसकी खास वजह है. वजह यह है कि वह केवल ताली बजाने वाले नहीं, बल्कि काम करने वाले लोग हैं.

Also Read: प्रभात खबर शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार : बेहतर कार्यों से अलग पहचान बनाने वालों को राज्यपाल ने किया सम्मानित
तेजी से बदल रही बिहार की छवि : समीर महासेठ

इससे पहले विशिष्ट अतिथि उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि शाइनिंग स्टार्स को सम्मानित करने से पता चलता है कि बिहार की छवि तेजी से बदल रही है. बिहार के लोग सकारात्मक नजरिये से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. जल्द ही हम अपना पुराना गौरव हासिल करेंगे. महासेठ ने कहा कि बिहार एक बार फिर टॉप टेन राज्यों में शामिल होगा. दरअसल, उद्योग हो या शिक्षा सभी में हमारा प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. समीर महासेठ ने दो टूक कहा कि आने वाले समय में टूरिज्म और ट्रेड दोनों में बिहार के लोग तेजी से आयेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश और दुनिया में यहां के लोग बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में सम्मानित लोग अपने अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्यपाल आर्लेकर के बिहार में पैर पड़ते ही बिहार में माहौल सकारात्मक हुआ है. उन्होंने विश्वविद्यालयों की सीनेट की बैठकों में भाग लेना शुरू किया है. इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है. महासेठ ने कहा कि जिन लोगो को यहां सम्मानित किया जा रहा है, उन्होंने राज्य में सराहनीय कार्य किये हैं. कहा कि राइजिंग नहीं, बिहार अब शाइनिंग की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई शिक्षण संस्थान हैं , जहां से सबसे अधिक प्रतिभाएं निकलती हैं. फिलहाल बिहार के लोग सकारात्मक नजरिया लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

कार्यक्रम में प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर, राज्य संपादक अजय कुमार, बिजनेस हेड श्याम बथवाल, स्थानीय संपादक रजनीश उपाध्याय और राजनीतिक संपादक मिथिलेश सहित संस्थान के वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें